Uncategorized

शिक्षा विभाग को बदनाम करने वालो शिक्षक की खुली पोल,अधिकारी का वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग की कोशिश ब्लैक मेलर शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारी ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत एवं कार्यवाही की मांग की:-

शिक्षा विभाग को बदनाम करने वालो शिक्षक की खुली पोल,

अधिकारी का वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग की कोशिश

ब्लैक मेलर शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग के अधिकारी ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत एवं कार्यवाही की मांग की:-

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। एक शिक्षक की करतूत सामने आई है जिसमे शिक्षक ने अधिकारी को जबरन रिश्वत  देने का वीडियो बना लिया और बाद में वीडियो के माध्यम से अधिकारी को ब्लेक मेलिंग करने लगा ,कहावत है एक शिक्षक के जीवन में दो रंग होते हैं एक सफेद रंग (चॉक) एवं दूसरा काला रंग (ब्लैक बोर्ड) उन्ही दोनों रंग से विद्यार्थियों के जीवन को रंगो से भर देता है । परंतु यहां ऐसे शिक्षकों की बात हो रही है जो ब्लैक मेेलिंग कर पैसे वसूलने को इन दिनों काफी चर्चे में  हैं । जानकारी के मुताबिक़  शिक्षक सूर्य लाल साहु प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला भालूखार वि.खं.पत्थलगांव एवं संजय मेहर प्रधानपाठक शास.प्रा.शाला खजूरघाट वि.खं.फरसाबहार में पदस्थ शिक्षकों की। जिन्होनें दिनांक 18/03/2024 को जशपुर कलेक्टर को दिए गए आवेदन एवं विडियो के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
इस संबंध में जब विकासखण्ड पत्थलगांव के शिक्षा विभाग के बी.आर.सी.सी. वेदानंद आर्य से चर्चा की गयी  तो उन्होने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भालूूखार का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया जिसमें शाला में बहुत से कमियां पाई गई जिसको लेकर उन्होंने दिनांक 28/02/2024 को श्री सूर्यलाल साहु को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सबंधित शिक्षक्क द्वारा अपने गलतियों को छुपाने एव बी.आर.सी.सी. तथा शिक्षा विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य  से कूटनीति के तहत जानबुझकर बिना किसी पैसो के मांग के जबरन फसाने के लिए पैसे देने का प्रयास करते हुए विडियो बनाया गया है जो कि विडियो में स्पष्ट है। ब्लैक मेलर शिक्षाकों द्वारा ब्लैकमेलिंग करते हुए दो लाख पचास हजार विडियो को नष्ट करने के एवज में भी मांगा गया है,पैसे नहीं देने के पर विडियो वायरल करने एवं विभाग की छवि धूमिल करने की बात कही गई है । जिसकी सूचना दिनंाक 07/03/2024 को वेदानंद आर्य बी.आर.सी.सी. द्वारा लिखित में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव को दिया गया है तथा थाना प्रभारी पत्थलगांव को दिनांक 11/03/2024 को भी सूचना दिया गया है एवं दिनांक 12/03/2024 को संयुक्त संचालक महोदय, सरगुजा,कलेक्टर महोदय जिला- जशपुर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत (नोडल अधिकारी षिक्षा विभाग) जशपुर, जिला शिक्षा  अधिकारी जशपुर  एव् जिला मिशन समन्वयक(समग्र शिक्षा) जशपुर को संबंधित ब्लैकमेलर शिक्षको के द्वारा किये गये कृत्य की सूचना विडियो एवं पैसे की मांग करते हुए ऑडियो को देते हुए कार्यवाही हेतु लिखित पत्र दे दिया गया है। जिसकी कार्यवाही जारी है ।अधिकारियो  ने बताया की जबकि संबंधित दोनो ब्लैकमेलर शिक्षकों द्वारा 14 दिन पश्चात्  दिनांक 18/03/2024 को कार्यवाही के डर से कलेक्टर महोदय जशपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर को इनके द्वारा बढ़ा चढ़ा कर लिखित शिकायत किया गया है,जो कि निरर्थक है। चाहते तो 04/03/2024 को बनाये गये विडियो को दो से तीन दिवस के भीतर अधिकारियों को सूचित कर सकते थे लेकिन ब्लैकमेलर शिक्षको के द्वारा ऐसा नही किया गया जो कि अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है एवं जांच का विषय है, क्योंकि उन्हें विडियो के बदले मोटी रकम ब्लैकमेल कर वसूलना था। पूर्व में दोनो शिक्षकों द्वारा कई बार इनके अनेक कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल हो चुकी है श्री संजय मेहर पूर्व में अपने ही शाला के छात्राओं से छेड़छाड एवं अपने ही शाला के रसोईया से भी छेड़छाड करने के मामला में निलंबित हो चुका है। राज्य सरकार के आदेश को बीआरसीसी दफ्तर ने कर दिया खारिज | BRCC office rejected the order of the state government | Patrika Newsबता दे की सूर्य लाल साहु भी अपने कृत्यों के कारण दो बार निलंबित हो चुका है । सूर्य लाल साहु का एक और फिर बिडियो भी सामने आया है जिसमें जनप्रतिनिधी के द्वारा स्कूल में जाने पर सूर्य लाल साहु द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल समय में शाला में होना पाया गया है । श्री संजय मेहर प्रधानपाठक विकासखण्ड फरसाबहार का शिक्षक  होते हुए भी शिक्षा  व्यवस्था को प्रभावित करते हुए शाला छोड़कर अन्य विकासखण्डों में जाकर विभाग की छवि एवं मुख्यमंत्री महोदय के जिले की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । बी आर सीसी वेदानंद आर्य ने बताया की संजय मेहर ही इस पूरे साजिष का मास्टर माइंड है। बहरहाल इस मामले की पूरी सच्चाई जांच उपरान्त सामने आएगा neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!