Entertainment

Kota-Updete: धार्मिक नगरी रतनपुर महामाया देवी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा-प्रत्याशी देवेंद्र-यादव नें शुरू किया सघन-जनसंपर्क।

Kota-Updete: धार्मिक नगरी रतनपुर महामाया देवी का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा-प्रत्याशी देवेंद्र-यादव नें शुरू किया सघन-जनसंपर्क।

करगीरोड-स्टेशन में बकाया ट्रेनों के ठहराव सहित कोटा-रतनपुर मार्ग निर्माण दोनों प्रत्याशियों के लिए चुनौती पूर्ण होगी।*

*दिनांक:29/03/2024*

Ad

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

 

*करगीरोड कोटा:- बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस के तेजतर्रार युवा प्रत्याशी देवेंद्र यादव नें धार्मिक-नगरी रतनपुर में पहुंचकर मां महामाया के दरबार में मत्था टेक आशिर्वाद लेकर सघन जनसंपर्क शुरु किया..देवेंद्र यादव वर्तमान में भिलाई क से विधायक भी है,गुरूवार 28-मार्च को शाम के समय बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र-यादव कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे थे, दर्शन पश्चात कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत कर लोकसभा उम्मीदवार ने अपना जनसंपर्क-अभियान की शुरूवात की इस दौरान कांग्रेसी नेताओ में विजय केसरवानी आनंद जयसवाल सुभाष-अग्रवाल के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।*

*बिलासपुर लोकसभा उम्मीदवार के रुप में बीजेपी ने पूर्व लोरमी विधायक व संसदीय सचिव रह चुके तोखन साहू को मैदान में उतारा है..वही पर कांग्रेस ने अपने वर्तमान यूवा विधायक को मैदान में उतारा है, बिलासपुर लोकसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है..इस बार ये मिथक कांग्रेस-प्रत्याशी तोड़ पाएंगे या फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा फिर से भारी पड़ेगा ये देखना दिलचस्प होगा।*

*बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाला विधानसभा कोटा में हमेशा से विकास कार्यों से अछूता रहा है.. विधानसभा-चुनावों में बीजेपी यहां से कभी जीत नही पाई वही लोकसभा चुनाव में अजेय रही..कोटा विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी-जनहित के मुद्दों के अलावा कोविड के बाद करगीरोड-रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस पैसेंजर-ट्रेनों का परिचालन को लेकर नगर-संघर्ष-समिति के बैनर तले हुए जनांदोलन के बाद 08 लोगो पर हुए अपराध पंजीबद्ध-जुर्माना के बाद प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अभी भी दुर्ग भोपाल-अमरकंटक उत्कल-कलिंग एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव नही होना भी एक ज्वलंत मुद्दा है।

*कोटा-रतनपुर मार्ग जो की आज भी पूल नही बनने के कारण आमजनों का आवागमन प्रभावित है..ट्रेनों के ठहराव को लेकर नगर संघर्ष-समिति लगातार आंदोलनरत रही 2023 के विधानसभा-चुनाव का बहिष्कार करते हुए हर रविवार को पैदल मार्च करती रही..जिसके बाद कुछ ट्रेनों का ठहराव शुरु हो पाया..बाकी बचे हुए ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी 2024-के लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की तैयारी में जुटी हुई है..नगर संघर्ष समिति।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!