लंजिया पारा प्राथमिक शाला अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संपन्न
लंजिया पारा प्राथमिक शाला अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संपन्न
28 मार्च -पत्थलगांव विकास खंड अंतर्गत संकुल कुमेकेला के आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला लंजीयापारा मे नोडल संकुल प्रभारी श्री जे. एक्का के मार्गदर्शन एवं संकुल समन्वयक धनु राम यादव के कुशल नेतृत्व मे शाला परिवार मे अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधान पाठक महेंद्र कुमार टंडन एवम सहायक शिक्षिका श्रीमती टी.खातून ने अंगना म शिक्षा के बारे मे विस्तार से उपस्थित माताओं को बताया ।जिसमे हिंदी वर्णमाला , कार्ड देखकर पहचानना पढ़ना ,चित्र पहचान,रंगो की जानकारी,इन सभी माध्यमों से माताओं ने गतिविधियां कर,घर में कार्य करते बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने प्रेरित किए ।इस अवसर पर कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चे की माताएं उपस्थित रही।माताएं भी इस कार्यक्रम की सहारना करते हुए बच्चों को उत्साह पूर्वक गतिविधि कराते नजर आए अंगना म शिक्षा एम टी श्रीमती विमला कुर्रे अंगना मे घर मे छात्रों को शिक्षा मे किस प्रकार जोड़े रखने एवं माताएं गृहकार्य करते किस प्रकार पढ़ाए ।कुछ अवधारणाएं देते हुए माताओं को प्रेरित किए ।इसी कार्यक्रम के तहत महीने के अंत में पुनः कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमे आज के प्रयास पर समीक्षा कर नए गतिविधियो को शामिल किए जाएंगे ।कार्यक्रम मे उपस्थित माताओं का आभार प्रदर्शन कर प्रधान महेंद्र कुमार टंडन एवं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम एम टी विमला कुर्रे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।