Chhattisgarh

ग्रामीण क्षेत्र में भी दुकानदार सड़क पर सजा रहे दुकान जाम से लोग हुए परेशान तो sdop ने कर दी कारवाई

ग्रामीण क्षेत्र में भी दुकानदार सड़क पर सजा रहे दुकान जाम से लोग हुए परेशान तो sdop ने कर दी कारवाई

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव – शहरी क्षेत्रो की देखादेखी अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी अतिक्रमण का दौर शुरू हो जाने से यातायात प्रभावित होती नजर आने लगी है इन सब समस्याओं से राहगीरों के साथ साथ पुलिस को भी जूझना पड़ता है हाल ही के दिनों में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल समेत पुलिस के अधिकारी एव स्थानीय प्रशासन द्वारा पत्थलगांव शहर की सडको में घूम घुमकर सडक किनारे स्थित दुकानदारों द्वारा दुकानों का सामान को सडक में डालकर यातायात प्रभावित कर रहे दुकानदारों को समझाईश दिया गया था जिसका काफी हद तक अब पत्थलगांव शहर की सडको में असर भी देखने को मिल रहा है इसी तरह एक मामले में गंझियाडीह पंचायत में सडक किनारे स्थित दूकान के संचालक द्वारा सडक में सामग्री डालकर यातायात प्रभावित करते देख एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने दूकान की वजह से सड़क में फैली  अव्यवस्थित पार्किंग यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने की हिदायत देते हुवे सड़क किनारे रखे सामान को हटवाया गया साथ ही भविष्य में दुबारा करने पर विधिक कार्रवाई की भी बात कही बता दे की पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल द्वारा यातायात नियमों के विपरीत पार्किंग तथा आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सडक़ो एवं फुटपाथ पर दुकान सामान एवं बोर्ड रखने वालों के विरूद्घ मोर्चा खोल दिया गया है। पुलिस द्वारा जहां लापरवाही के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, उन स्थलों का निरीक्षण कर उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!