Chhattisgarh

नाबालिग छात्राओं के अपहरण से तनाव, रघुनाथपुर में फोर्स तैनात,ग्रामीणों ने रात में चौकी को घेरा; दूसरे समुदाय के आरोपियों के घर में पथराव

नाबालिग छात्राओं के अपहरण से तनाव, रघुनाथपुर में फोर्स तैनात,ग्रामीणों ने रात में चौकी को घेरा; दूसरे समुदाय के आरोपियों के घर में पथराव

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

सरगुजा: जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में स्कूल जा रही दो नाबालिग छात्राओं का अपहरण करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले में तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों समेत नाबालिगों को बरामद कर किया है। आरोपियों के एक धर्म विशेष के होने के कारण हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए चक्काजाम कर दिया और इनमें शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।बिगड़ते हालात को देखकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

आरोपी छात्रों के घर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका।

आरोपी छात्रों के घर जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका।

जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर में सोमवार को 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं (16) स्कूल जाने के लिए निकली थीं। जब दोनों स्कूल पहुंचीं, तो बाहर ही उसी स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र उनका इंतजार कर रहे थे। छात्र दूसरे  समुदाय के हैं और इनमें से एक बालिग है।

दोनों छात्र नाबालिग छात्राओं को बहला-फुसलाकर रांची ले गए। जब दोनों लड़कियां स्कूल से घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी हरसंभव जगह तलाश की। उनके नहीं मिलने पर परिजनों ने रघुनाथनगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया।

भड़के हिंदू समुदाय के लोग, चौकी का घेराव

मंगलवार शाम जानकारी सामने आई कि दोनों छात्राओं का अपहरण स्कूल के अन्य समुदाय के छात्रों ने किया है। ये जानकारी मिलते ही लोग भड़क गए। लोगों के आक्रोशित होने की खबर मिलने पर पुलिस तत्काल एक्टिव हुई। शाम को करीब 200 की संख्या में लोगों ने रघुनाथपुर चौकी का घेराव कर दिया। रात ढाई बजे तक लोग चौकी के सामने डटे रहे।आरोपियों के एक धर्म विशेष के होने के कारण हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए चक्काजाम कर दिया और इनमें शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

नेशनल हाईवे पर लोगों ने नारेबाजी करते हुए निकाली रैली।

नेशनल हाईवे पर लोगों ने नारेबाजी करते हुए निकाली रैली।

रांची से बरामद की गई छात्राएं

तनाव की स्थिति को देखते हुए सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल ने रांची एसपी से फोन पर बात की। पता चला कि छात्राओं को लेकर दोनों छात्र बस से रांची गए हैं। यहां की पुलिस ने तुरंत वहां की पुलिस से संपर्क किया। रांची बस स्टैंड पर बस से उतरते ही रांची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

रांची पहुंची सरगुजा पुलिस की टीम को छात्राओं और दोनों आरोपी छात्रों को सौंप दिया गया। झारखंड पुलिस ने उन्हें लोदाम तक पहुंचाया। लोदाम से जशपुर पुलिस के साथ सरगुजा पुलिस चारों को लेकर बुधवार सुबह अंबिकापुर पहुंची। तनाव की स्थिति को देखते हुए उन्हें रघुनाथपुर नहीं ले जाया गया।

जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती।

जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें झारखंड के रांची से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग छात्राओं को बरामद कर लिया। इधर आरोपियों के एक वर्ग विशेष के होने के कारण हिन्दू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए इसमे संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी का घेराव कर दिया और चक्काजाम भी कर दिया। घटना के बाद तत्काल पुलिस ने चक्काजाम खत्म करते हुए मामले को शांत कराया और मामले में कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!