आबकारी धरमजयगढ़ संतोष कुमार नारंग की अवैध शराब पर कार्यवाही 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
आबकारी धरमजयगढ़ संतोष कुमार नारंग की अवैध शराब पर कार्यवाही 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
2. जप्त मदिरा
34(1) क, 34(2), एवं 59 (क)
3. धारा
4. गिरफ्तार आरोपी – 1
5. गैर जमानती प्रकरण – 1
अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत माननीय कलेक्टर महोदय श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा सर जिला रायगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के विक्रय/परिवहन/ धारण पर नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। दिनांक *06/04/24* को महुआ शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी धरमजयगढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग ने कार्रवाई की है.
आज दिनांक 06/04/2024 को मुखबिर से सूचना मिलने पर गश्त के दौरान केशवराय बघेल पिता तुलसीराम उम्र 47 वर्ष साकिन बौराहाडाड़ कापू वार्ड 08 थाना कापू जिला रायगढ की रिहायशी मकान की विधि वत तलाशी लेने पर 10 लीटर महुआ शराब जिसमे 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन मे भरी कुल 10 लीटर शराब जब्त कर जांच बाद सीलबंद कर कब्जे आबकारी लिया, आरोपी के विरूध्द छ.ग. आबकारी एक्ट 1915 की संशोधित धारा 34(1) क, 34(2), एवम 59 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिला की कार्यवाही की जा रही है! उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग द्वारा की गई। हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक रामेश्वर राठिया, आरक्षक दिनेश्वर कवंर, महिला नगरसैनिक अन्नू ठाकुर, वाहन चालक का विशेष योगदान रहा।