Chhattisgarh

एक एक कार्यकर्ता राधेश्याम राठिया बनकर बुथ स्तर में पहुँच कर मांगे वोट – राधेश्याम

एक एक कार्यकर्ता राधेश्याम राठिया बनकर बुथ स्तर में पहुँच कर मांगे वोट – राधेश्याम

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया पत्थलगांव विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुचने से पहले चरखापारा पहुँचे , स्थानीय कार्यकर्ताओं ने राधेश्याम राठिया के पहुचने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया। राठिया ने चरखापारा पहुच कर सबसे पहले रामचंडी मंदिर में माँ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । इसके पश्चात स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान संबोधित करते हुए भाजपा में वोट के लिए समर्थन माँगा । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगो की तरफ भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता हु और मेरा सभी जगह पहुचना संभव नही है इसलिए हर एक कार्यकर्ता राधेश्याम राठिया बनकर बुथ स्तर पर पहुचकर मोदी को मजबूत करने के लिए भाजपा के कमल छाप में वोट डालने की अपील करें । कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!