कांसाबेल में हनुमान जयंती पूरा शहर जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठा
कांसाबेल में हनुमान जयंती के अवसर पर पूरा शहर जयश्री राम के जयकारों से गूंज उठी। कांसाबेल के पोंगरो स्थित हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में विधि विधान के साथ पूजन कर हनुमान जी को नया चोला पहनाया गया। इसके बाद लड्डू का भोग लगाया गया। वहीं कीर्तन भजन किए गए। बता दे की कांसाबेल सहित जिले भर के अलग-अलग हिस्सों में सुंदरकांड पाठ किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई तो मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। शहर में कई जगह भंडारे भी लगाए गए। हनुमान जयंती शुभ अवसर पर कांसाबेल के पोंगरो से जय श्री राम के जयकारों के साथ शोभायात्रा जैसे ही कांसाबेल पहुंचा भक्त भी जुलूस में शामिल हुवे और जय श्री राम के जयकारों से झूम उठा पूरा कांसाबेल इस दौरान चौंक चोराहो में कांसाबेल के दुकानदारों ने श्रद्धा पूर्वक जलपान भी कराया। इस अवसर पर कांसाबेल के वरिष्ट समाजसेवी सुभाष अग्रवाल विवेक गुप्ता, पोंगरो के सभी भक्त समाजसेवी,एवं राजू उपाध्याय गणेश गुप्ता सोशल मीडिया जिला संयोजक,लट्टू शर्मा समेत अनेको हनुमान भक्त सक्रिय रहे