घर आजा संगी मतदान करे बर” अभियान को मिल रही सफलता..घर लौटने लगे श्रमिक…श्रम विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन में किया जा रहा स्वागत
“घर आजा संगी मतदान करे बर” अभियान को मिल रही सफलता..घर लौटने लगे श्रमिक…श्रम विभाग द्वारा रेलवे स्टेशन में किया जा रहा स्वागत।
*दिनांक:23/04/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*बिलासपुर/कोटा:-मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “घर आजा संगी-मतदान करे बर” के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं, अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आज उसलापुर रेलवे स्टेशन में 18-परिवार अपने गांव लौटे हैं..जिनमें से 30 सदस्य मतदाता हैं।
श्रम-विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 1106 श्रमिकों को फोन पर मतदान के लिए घर आने का निमंत्रण दिया गया..विभाग के प्रयासों से श्रमिक-परिवार मतदान का महत्व समझकर अपने गांव वापस आ रहे हैं..आज उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे श्रमिक-परिवारों का श्रम-विभाग के कर्मचारियों ने स्वागत किया..उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।