Chhattisgarh

पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में किया जनसंपर्क

पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क

कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में किया जनसंपर्क

पत्थलगांव। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव के कांसाबेल भाजपा मंडल अंतर्गत मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना विधायक गोमती साय ने रविवार को धुंआधार चुनावी जनसंपर्क कर जनता से जुड़ कर विष्णूदेव साय सरकार के सुशासन और मोदी जी की गारंटी एवं आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए भाजपा सरकार के रीति नीति की जानकारी दे रही कि किस प्रकार से मोदी सरकार हर वर्ग के विकास लिए काम कर रही है और विधानसभा चुनाव के समय किए गए कई बड़ी घोषणाओं को पूरा कर चुकी है।

 विधायक श्रीमती ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि आप सभी मेरे परिवारजन है आप सभी के आशीर्वाद ने मुझे यहां का विधायक बनाया है जिस प्रकार से आप सब ने मुझे अपनी बेटी के रूप मे स्वीकार कर अपना आशीर्वाद दिया है ठीक उसी प्रकार से अब आप सभी को हमारे प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भी अपना आशीर्वाद देना है और आप सभी को अब किसी प्रकार के झूठे लोकलुभावने घोषणाओं मे नही आना है अपना और देश के विकास के लिए अपना मतदान करे मोदी जी गारंटी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए हम सब को हमारे रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष मे वोट करने की अपील कर “कमल का बटन दबाकर” भारी मतों से विजई बनाना है फिर से एक बार देश मे मोदी सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दे।

जनसंपर्क और नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम के दौरान सागीभावना में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम मे उपस्थित नारी शक्ति और आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी की गारंटी पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार प्रति माह देने की घोषणा की गई थी और आज की तारिक में इस घोषणा को पूरा किया जा चुका है और आप सब के खाते मे सीधे ही राशि पहुंच रही है आप सभी लाभार्थियों माताओं बहनों को बहुत बधाई आप सभी अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखेंगे आज के कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कांसाबेल मण्डल अध्यक्ष गणेश जैन, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे और जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की रीतिनीतियो सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को से अवगत कराते हुए कहा है हमारी सरकार अब तक जो भी घोषणाएं जैसे महतारी वंदन,किसानों का पिछला बकाया बोनस ,आवास योजना हो या 3100 रूपये प्रति क्यूंटल धान खरीदी हो जैसी घोषणाओं को सरकार आते ही पूरा किया गया मोदी सरकार अपनी गारंटियों को पूरा कर रही है और देश के सभी वर्गो को ध्यान मे रखते हुए विकास कार्यों को पूर्ण कर रही हैं देश के विकास मे हम सब अपना योगदान देते हैं और एक बार फिर से मोदी सरकार बनाते है जिसके आप सभी अपने प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से जीतना है आज के कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे भाजपा के कर्मंठशील पदाधिकारी कार्यकर्ता गणों सहित बड़ी संख्या मे ग्राम वासियों की उपस्थिति ने क्रायक्रम को सफल बनाया।

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांसाबेल मण्डल के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क कर आगमी 7 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व मे सभी भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ सहित देवतुल्य परिवारजनों को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपना योगदान करने की अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!