Chhattisgarh

कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी कामों को सांय सांय बंद कर रही है विष्णु देव सरकार –भूपेश

कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी कामों को सांय सांय बंद कर रही है विष्णु देव सरकार –भूपेश

जशपुर जिले के कंडोरा स्थित आम बगीचा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका सिंह के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया.साथ ही 7 मई को कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में वोट डालने की अपील की,

पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर जमकर हमला बोला, उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्योंकि केंद्र के मोदी सरकार अबकी बार 400 पार का नारे दे रहे है, उन्होंने कहा कि 400 पार इसलिए कह रहे ताकि संविधान बदलने कि तैयारी है,उन्होंने कहा कि 2028 तक बीजेपी सरकार संविधान बदलकर हमारी हक छीन लेगी, बीजेपी की सरकार बनने से पहले बोले थे कि हमारी सरकार बनेगी तो काला धन वापस लाएंगे और गरीब के खाते में 15-15 लाख भेजेंगे,लेकिन 10 साल सरकार बनने के बाद भी न काला धन और न 15 लाख रुपये खाता में आया, उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मंहगाई चरम पर है । सरकार ने 500 में गैस देने की बात कही थी लेकिन आज गैस की कीमत आसमान छू रही है । उन्होंने महतारी वंदन योजना के पर कहा कि जब वोट 18 की उम्र में देते है तो योजना का लाभ 21 वर्ष में क्यो लेंगे,उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना दो क़िस्त का पैसा मिला और तीन महीने का सीएम विष्णुदेब साय डकार गए,उन्होंने व्यंग कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते है कि सभी काम साय साय काम हो रही है तो कांग्रेस की चलाए गए कामों को साय साय बंद किया जा रहा. कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं का साय साय बंद कर दिया गया । उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबो की सरकार है जबकि बीजेपी झूठ बोलकर सिर्फ वोट लेना जानती है । इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में 11 में से 11 सीट जितने का दावा किया है । साथ ही रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉ.मेनका सिंह के पक्ष में आगामी 7 मई को मतदान करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि बीजेपी मोदी वासिंग पार्टी है जो भी भ्रष्टाचारी नेता इस पार्टी में प्रवेश करेंगे और वह पाक साफ़ को कर वापस निकलेंगे उन्होंने कहा कि सबीजेपी से सरगुजा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को ईडी की खोज रहे थे लेकिन वह बीजेपी में प्रवेश कर गए तो वह पाक साफ हो गए.neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!