ग्रीष्मावकास में किसी भी प्रकार के आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण का बहिष्कार –
ग्रीष्मावकास में किसी भी प्रकार के आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण का बहिष्कार –
==========================
➡️ SCERT (एससीईआरटी) द्वारा राज्य के समस्त प्राथमिक शिक्षको एवं पालकों को आज सुबह दस बजे जादुई पिटारा नाम से आन लाइन प्रशिक्षक यू ट्यूब चैनल के द्वारा देने की बातें कहीं जा रही है।
उक्त संबंध में संकुल के व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा आदेश भी शिक्षको को प्रसारित किया जा चुका है।
➡️ *चूंकि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही 01 मई 2024 से 15 जून 2024 तक प्रदेश के समस्त सरकारी/गैर सरकारी एवं समस्त अनुदान प्राप्त स्कूलों में समस्त शिक्षको एवं छात्र छात्राओं के लिए ग्रीष्मावकास की घोषणा की जा चुकी है।*
➡️ यह बात उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षको को वर्ष में 45 दिन ग्रीष्मावकाश मिलने के कारण वर्ष में मात्र 10 दिनों का ही अर्जित अवकाश दिया जाता है जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को वर्ष में 45 दिन ग्रीष्मावकास नहीं देने के कारण साल में 60 से 90 दिनों तक अर्जित अवकाश दी जाती है।
➡️ हम शिक्षको को ग्रीष्मावकाश में आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षण देकर हमारे ग्रीष्मावकाश को खत्म किया जा रहा है।
➡️ *SCERT (एससीईआरटी) का उक्त आदेश स्पष्ट तौर पर शिक्षको के मानवाधिकारों का खुला उलंघन है। उक्त आदेश से स्पष्ट है कि एक ओर जहां राज्य शासन द्वारा शिक्षको को ग्रीष्माकास दिया गया है और दूसरी ओर आनलाइन/आफलाइन प्रशिक्षक का आदेश दिया गया है।*
➡️ उक्त आदेश से हम शिक्षको को मानसिक रूप से आघात पहुंचा है।
➡️ उक्त आदेश की शिकायत संगठन द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री से की जाएगी।
➡️ *संबंधित आदेश का “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” एवं “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” सम्पूर्ण बहिष्कार करता है।*
➡️ प्रदेश के समस्त शिक्षको एवं प्रधान पाठको से अपील की जाती है कि आप सभी आज 02 मई को सुबह 10 बजे यूट्यूब चैनल द्वारा होने वाले आनलाइन प्रशिक्षण का सम्पूर्ण बहिष्कार करें…..
➡️ SCERT एससीईआरटी के उक्त आदेश के विरुद्ध हमारा संगठन *राज्य मानवाधिकार आयोग एवं उच्चन्यायालय बिलासपुर* में अपील दायर करेगा।
*संघे शक्ति कलयूगे….*
*एकता में ही बल है…..*
(संगठन में ही शक्ति है….)
(एकता में ही बल है….)
*टिप :-*
?? उक्त मैसेज को प्रदेश के समस्त शिक्षक अपने अपने सभी व्हाट्सअप ग्रुप के विभिन्न ग्रुप में डालें….
?? कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण में भाग न लें…. बल्कि बहिष्कार करें….
?? सभी शिक्षक आगामी 15 जून तक ग्रीष्मावकास में रहिए किसी भी प्रशिक्षण में भाग न लें….
?? जो भी शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेता है उनकी जानकारी संगठन को पृथक से देवें जिससे कि ऐसे शिक्षको पर संगठन द्वारा अनुशासनात्मक/संगठनात्मक कार्रवाई की जा सके।
विनीत –
*प्रदेशाध्यक्ष* – जाकेश साहू
*कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष* –
– परस राम निषाद
*प्रदेश उपाध्यक्ष* –
– नारायण रजक
– महेंद्र साहू
– सुरित नेताम
*प्रांतीय प्रवक्ता* – रंजित दुबे
– असरफ कुरैशी
– मेनका सिन्हा
*प्रदेश महामंत्री* – रचना गजभिये
– राजेश साहू
*संगठन महामंत्री* – हेमन्त जुरेशिया
– मनीष रजक
*व्यवस्थापक* – सरजू निर्मलकर
जिलाध्यक्षद्वय –
*पुरुषोत्तम शर्मा*
*परमेश्वर साहू*
*महेश्वर कोटपरहिया*
*महेंद्र टंडन*
*बरत राम रत्नाकर*
*निर्मल भट्टाचार्य*
*धन्नू साहू*
*उत्तम कुमार जोशी*
*आसिफ खान*
*ज्योति यादव*
*नरेश कोर्राम*
*विजय त्रिपाठी*
*यमन कोरकट्टा*
*अदिति भरतद्वाज*
*रजिया बेगम*
*विनय साहू*
*अभिषेक सेन*
*ऋतु वैष्णव*
*महेश पाठक*
*नरेंद्र भोयर*
*विष्णु द्वीवेदी*
*रोहन कोर्राम*
*रितेश शेट्ठी*
*प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य* –
उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह, जानकी देवांगन, अनिरुद्ध सिन्हा, नरेंद्र परतेती, मिना भदौरिया, अंजू नायक, रोहित साहू एवं मोहित पाठक।
*”शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़”*
*(छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक/यूडीटी मंच)*
?????????
?????????
Share This Message……