International

महतारियों का प्रबल ने किया चरण वंदन , पाँव पखार कर योजना का किया सम्मान- कहा यही मोदी जी की गारंटी है आगे भी चलता रहेगा ।

महतारियों का प्रबल ने किया चरण वंदन , पाँव पखार कर योजना का किया सम्मान- कहा यही मोदी जी की गारंटी है आगे भी चलता रहेगा ।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सरकार बनाने के लिये भाजपा ने कई योजनाओं का गारंटी दिया । जिसमें एक योजना माताओं बहनों के लिये भी था जिसका नाम महतारी वंदन योजना दिया गया। इस योजना ने पूरे प्रदेश के भूगोल को ही बदल दिया । राज्य के महिलाओं ने एकतरफा चुनाव का रुख मोड़ दिया । साथ ही किसानों का बोनस और धान खरीदी भी सत्ता में आने के लिये कारगर साबित हुए । लोकसभा चुनाव के अंतिम प्रचार प्रसार में भाजपा ने चुनावी गारंटी को पूरा करने का जनता के बीच भरोसा जताया । प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार का अन्तिम दिन रहा । जिले सहित राज्य में राजपरिवार के प्रबल ने चुनावी कमान को मुख्यमंत्री साय के साथ हाथ में लेकर खूब सभाएं, चौपाल और प्रचार प्रसार किये । लोकसभा में 11 की 11 सीटें जितने का प्रबल ने दावा भी किया । कहा हम सभी क्षेत्रों में मजबूत हैं हमारी मेहनत और मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गए गारंटी ने लोगों का भरोसा जीता है। हम पूरी तरह से विरोधियों के पर काटने पर मजबूत हैं। प्रदेश में मोदी जी की गारंटी बढ़ चढ़कर बोल रही है। 

अंतिम दिन महतारी वंदन पर झोंकी ताकत प्रबल ने धोया पैर

चुनावी प्रचार प्रसार के अंतिम दिन भाजपा ने महतारी बंदन योजना पर अपनी पूरी ताकत झोंकी है। हर ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चुनावी कमान संभाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि हमने कई जगह महतारी वंदन के कार्यक्रम में शामिल हुआ । और महतरियों के चरण धो कर हमारी भाजपा के सरकार द्वारा बनाई गई महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ आज प्रदेश के सभी महतारी , बहनों को मिल रहा है। आज हमारे प्रदेश के मुखिया और मोदी जी की गारंटी की वजह से महतरियों को घर चलाने में आसानी हो रही है साथ ही 1000 रुपये का मासिक राशि से उनके कई महत्वपूर्ण कार्य हो जा रहे हैं । कई असहाय परिवारों का भूख मिट रहा है ऐसे हमारे यशस्वी प्रधनमंत्री मोदी जी और यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु साय जी का मैं धन्यवाद करता हूँ जो हमारे प्रदेश की माताओं का इस योजना का संचालन करके मान रखा है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने मोदी जी के गारंटी के तहत महतारी वंदन योजना का भरोसा दिया जिसे सरकार बनने ही लागू कर दिया गया मेरे शक्ति रूपी माताओं को मैं अंतरात्मा से नमन करता हूँ उन्हें स्मरण करता हूँ जिन्होंने मोदी जी के गारंटी पर मुहर लगाई है। और भारतीय जनता पार्टी सदैव ही मातृशक्ति का सम्मान किया है और मातृशक्ति के सममान के लिये उन्होंने कई महत्वकांक्षी योजनाओं का शुरुआत किया है । पत्थलगांव में ग्रामीण और शहर में महतारी वंदन के लाभार्थियों के साथ प्रबल ने रैली निकाली ।और सभी माताओं के पैर पखारकर उनका अभिनंदन किया है और फिर से भाजपा में वोट डालने की अपील की है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!