Chhattisgarh

जशपुर जिले में लोकसभा मतदान ऐतिहासिक 

जशपुर जिले में लोकसभा मतदान ऐतिहासिक

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण में 07 मई 2024 को सुबह से ही जशपुर जिले के शहरी और सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। महिला, युवाओं, बुजुर्ग और दिव्यांग भी मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। जिले में लोकसभा मतदान ऐतिहासिक हुआ। इस चुनाव में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान 76.83 प्रतिशत दर्ज किया गया। 

प्राप्त अंतिम मतदान की स्थिति अनुसार 07 मई 2024 को जिले में 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता है। जो डाले गए मतों का 76.83 प्रतिशत रहा।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर में डाले गए मतों का 75.44 प्रतिशत रहा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी में डाले गए मतों का 77.20 प्रतिशत रहा । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव में डाले गए मतों का 77.96प्रतिशत रहा। इस तरह कुल 76.83 प्रतिशत जिले में ऐतिहासिक मतदान हुआ। विदित हो कि लोकसभा निर्वाचन 2019 में जिले का अंतिम कुल मतदान प्रतिशत 76.28 प्रतिशत रहा। इनमें विधानसभा 12-जशपुर में 75.16 प्रतिशत, 13-कुनकुरी में 77.32 प्रतिशत एवं 14-पत्थलगांव में 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जशपुर विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेताओं ने यहां किया मतदान

भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव ने अपने परिवार के साथ स्वामी आत्मानन्द हिन्दी उच्चतर माध्यमिक शाला जशपुर में मतदान किया। इसी प्रकार बिलासपुर संभाग क्लस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने अपने परिवार के साथ स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर में अपने परिवार के साथ मतदान किया।वहीं जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने प्राथमिक शाला कवई में मतदान किया।विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने अपने परिवार के साथ वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में मतदान किया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!