किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की कमी न हो- गणेश जैन
किसानों को खाद, बीज और उर्वरक की कमी न हो- गणेश जैन
जशपुर- कांसाबेल भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जैन अपने कार्यकर्ताओं समेत कांसाबेल कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष गणेश जैन के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए की खाद्य उर्वरक एवं बीज की किसानों को कोई कमी न हो। मंडल अध्यक्ष के साथ कांसाबेल मंडल महामंत्री आलोक सारथी ,सुदाम पंडा एवं युवामोर्चा महामंत्री अंशु जैन समेत अन्य कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे। इस दौरान गणेश जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। इस सीजन में किसानों को खाद बीज की कोई कमी नहीं होगी। उन्होने इस संबंध में कृषि अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसानों को खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यदि अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता है तो शासन स्तर पर इसकी मांग करें।श्री जैन ने कहा की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अल्पावधि में ही राज्य के किसानों के हित में लिए गए फैसले से राज्य भर के किसान बेहद खुश है। किसानो के मन में एक नई उम्मीद जागी है। विष्णु देव साय के सुशासन में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी तथा दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रूपए का भुगतान होने से खुशहाल हो रहे किसानो को अब खाद बीज की भी कोई कमी नहीं होगी। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताया कि जो लोग मुख्यालय पर जाकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन नहीं दे सकते वे क्षेत्र के किसी भाजपा कार्यकर्ताओ को अपनी समस्या बता सकता है साथ ही बगिया स्थित सीएम केम्प में भी जाकर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दे सकता है।