Chhattisgarh

नगरीय निकाय चुनाव 2024 नए सिरे से होगा वार्डों का परिसीमन , आबादी के हिसाब से तय किया जाएगा आकार, शासन ने जारी किया आदेश

ad neera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही आचार संहिता का समापन हुआ अब नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। वही आगामी नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव भी प्रस्तावित है इसके पहले सभी नगरीय निकायों में वार्डो का परिसीमन भी किया जाएगा। शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।अधिकारियों की मानें तो जनसंख्या के आधार पर वार्डों का परिसीमन किया जाना है। इसमें निकाय की आबादी को हर वार्ड में बराबर-बराबर बांटना होता है। मतलब यदि किसी निकाय की आबादी दो लाख है और वहां वार्डों की संख्या 50 है, तो हर वार्ड की आबादी लगभग चार-चार हजार होना चाहिए। यदि जनसंख्या बढ़ जाती है और वार्डों की आबादी चार हजार से अधिक आती है, तो नए वार्ड का गठन किया जा सकता है। वहीं आबादी के हिसाब से वार्डों का दायरा कम और बढ़ाया जा सकता है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!