मुख्यमंत्री का जशपुर आना हुआ कैंसिल, उनकी जगह प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी की संभावना

MO NO- 9340278996,9406168350
बता दे की आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 11 जून 2024 को जशपुर जिले में बगीचा के रनपुर में स्वयंभू प्रकट श्री गणेश मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा में कार्यक्रम आयोजित था परंतु बलोदा बाजार में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए श्री साय ने कार्यक्रम को कैंसिल कर बलोदा बाजार की गतिविधियों को लेकर हाई लेवल की मीटिंग में शामिल होने की वजह से उनका जशपुर जिले का यह प्रवास कार्यक्रम कैंसिल किए जाने की खबर है खबर यह भी है कि जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी संभवत उक्त कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।