ठाकुर शोभा सिंग कालेज में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया पर जागरूकता अभियान
ठाकुर शोभा सिंग कालेज में सिकल सेल एवं थैलेसीमिया पर जागरूकता अभियान
पत्थलगांव।28 छ. ग. बटालियन रायगढ़ के कमान अधिकारी करनल हेमंत झा के निर्देशन पर आज दिनांक 14 जून 2024 को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के प्राचार्य डॉ.बी.के.राय के संरक्षण तथा महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन मे सिकल सेल एवं थैलेसीमिया पर जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें कार्यशाला के माध्यम से सिकल सेल एंड थैलेसीमिया की पृष्ठभूमि, आवश्यकता ,उद्देश्य ,लक्षण और विभिन्न माध्यमों से इस बीमारी के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई और एनसीसी अधिकारी ने इस बीमारी की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों को बताया । तथा जन जागरूकता पर फोकस करते हुए अतिथि वक्ता डॉ. रश्मिकर शर्मा द्वारा इस अनुवांशिक बीमारी को सरल शब्दों में समझाया तथा फैलने से रोकने के उपाय बताइएl एनसीसी कैडेट्स को सिकल सेल तथा थैलेसीमिया जागरूकता पर निबंध तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित विद्यार्थियों को इस बीमारी से बचने ,जागरूक रहने, सतर्क रहने, और अपने आसपास जागरूकता फैलाने का संदेश दिया । इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l