Chhattisgarh

शिक्षको का विकासखंड स्तरीय FLN प्रशिक्षण आत्मानंद खरवत में 

शिक्षको का विकासखंड स्तरीय FLN प्रशिक्षण आत्मानंद खरवत में 

 

कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लगेह के मार्गदर्शन में खंड स्तरीय बुनियादी गणित एवं साक्षरता कौशल प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन बैकुंठपुर जोन क्रमांक 01 खरवत प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरवत में प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 10/06/2024 से, 13/06/2024 तक चला एवं द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिनांक 14 6 2024 से 17 6 2024 तक आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर संकुल प्राचार्य बृज नारायण मिश्रा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के जितेंद्र गुप्ता एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल एवं खंड स्त्रोत समन्वयक नीलेश शुक्ला प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण के संदर्भ में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षार्थियों को बताया गया जिससे सभी प्रशिक्षार्थी लाभान्वित हुए प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त DRG अमर साय भगत CAC मनसुख ,छत्रपाल राजवाड़े CAC मॉडल बैकुंठपुर खगेश पैकरा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला कांटहियापारा एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद नायर अंसारी CAC खरवत उपस्थित थे सघन मॉनिटरिंग के लिए विकासखंड नोडल विनय कुमार तिवारी गणित के विभिन्न पहलुओं को स्मार्ट टीवी के माध्यम से बताया गया

 

डी ई ओ कोरिया जितेंद्र गुप्ता ने सीखने की परिकल्पना पर प्रकाश डाला और कहा कि बच्चो में सीखने की जन्मजात क्षमता होती है जन्मजात क्षमता के साथ साथ सीखने के लिए अनुकूल व उत्साहजनक परिवेश का होना भी जरूरी है ये दोनो घटक बच्चो के अनुभव और समझ को गढ़ते है 

 

बी आर सी प्रमुख नीलेश शुक्ला और BEO बैकुंठपुर देवेश जायसवाल ने कहा कि भाषा सोचने समझने और सीखने का एक साधन है बच्चे केवल उस भाषा के माध्यम से ही बेहतर सोच और समझ सकते है जिसे वे अच्छे से जानते है अगर कक्षा में बच्चो की मातृ भाषा का भी प्रयोग किया जाए तो उन्हें इस भाषा के सहारे स्कूली भाषा तक आने के लिए समय और मदद दोनो मिल सकता है 

जिला नोडल उमेश मिश्रा ने कहा कि कक्षा में बच्चो की भाषा में बातचीत और उच्च स्तरीय चिंतन के अवसर देना तथा चित्रों पर चर्चा ,कहानी सुनाना,खेल गतिविधि ,हिंदी भाषा में कहानी पढ़कर सुनाना और समझ आधारित चर्चाएं करना आवश्यक है 

 

राज्य कोर ग्रुप के नोडल अधिकारी आशीष पाण्डेय ने कहा कि डिकोडिंग प्रारंभ करने से पहले इन बातो को सुनिश्चित कर ले बच्चे मौखिक भाषा की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे है बच्चे शब्दो को ध्वनियों को जोड़ तोड़ पा रहे है और प्रथम ध्वनि को पहचान रहे है तथा बच्चो ने लिखने के लिए आवश्यक हस्त संतुलन बना लिया है बच्चे कुछ शब्दो को देखकर पहचान जाते है

इस प्रशिक्षण से निश्चित ही FLN की दक्षता को नियत समय पर पूर्ण करने में सहयोग मिलेगाneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!