Chhattisgarh

दिवार को तोड़ खड़ी ट्रक को लुट ले गये,डकैती का अपराध दर्ज

दिवार को तोड़ खड़ी ट्रक को लुट ले गये,डकैती का अपराध दर्जad neera neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- पत्थलगांव शहर में दबंगो द्वारा एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी की तर्ज पर फायनेस कम्पनी चोलामंडलम की पालीडीह स्थित यार्ड में खड़ी  ट्रक को लुटकर ले जाने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है की 4 से 5 लोग 16 जून की देर रात यार्ड का दिवार फांदकर यार्ड में घुस गये और वहा खड़ी ट्रक क्रमांक CG15DG6331 को स्टार्ट कर ले जाने लगे वहां स्टार्ट होने की आवाज सुनकर सिक्यूरटी गार्ड विजय यादव बाहर निकला तो लुटेरो ने स्टार्ट ट्रक से सिक्यूरटी गार्ड को कुचलने का प्रयास किया जिसके बाद सिक्यूरटी गार्ड किनारे हो गया तो लुटेरे यार्ड का दिवार और गेट को तोड़ते हुवे ट्रक को लेकर फरार हो गये इस मामले में यार्ड संचालक की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने ट्रक क्रं. CG15DG6331 का चालक एवं अन्य 03 व्यक्ति के खिलाफ धारा 34-IPC, 392-IPC, 427-IPC, 457-IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। बता दे की उस ट्रक का मालिक आकाश जायसवाल पिता भोला प्रसाद जयसवाल निवासी अम्बिकापुर है जिसका फाइनेंस कंपनी में 10 किस्त टूटा हुआ था जिसे फाइनेंस कंपनी के विधिक प्रोसेस के तहत सिज कर यार्ड में खड़ा कराया था। यार्ड संचालक सुनील गुप्ता ने पत्थलगांव पुलिस को दिए शिकायत में बताया गया है की उसकी चोला मण्डलम इन्वेस्टमेंट एण्ड फाइनेंस कंपनी पत्थलगांव ब्रांच से पार्किंग यार्ड के लिए पालीडीह स्थित भूमि का अनुबंध है दिनांक 15.06.2024 के संध्या 4 बजे लगभग चोला मण्डलम के सिजर द्वारा एक वाहन टाटा LPT3718 जिसका पंजीयन क्रमांक CG15DG6331 पार्किंग यार्ड में लाया गया था जिसका स्वामी आकाश जायसवाल पिता भोला प्रसाद जयसवाल निवासी अम्बिकापुर है जिसका फाइनेंस कंपनी में 10 किस्त टूटा हुआ था जिसे फाइनेंस कंपनी के विधिक प्रोसेस के तहत सिज किया गया था। उक्त सिज वाहन को ड्राइवर को बस स्टैण्ड पत्थलगांव नवीन बस आफिस के पास छोड़ा गया था, उक्त ड्राइवर के द्वारा वहां उपस्थित नवीन बस के बुकिंग कांउटर सुजीत को बोला गया था कि मेरा मालिक बोला है कि तुम वहां रूको आज जो भी हो वाहन टाटा LPT3718 को लेकर ही जाएगें। दिनांक 16.06.2024 को रात्रि लगभग 1 बजे पार्किंग यार्ड का विधिक सिक्यूरटी गार्ड विजय यादव पिता कपील यादव द्वारा मेरे घर आकर सूचना दी गई कि उक्त वाहन को जब वह सो रहा था तब वाहन चालु होने की आवाज सुनकर जब वह बाहर आया तब चार, पांच लोग वाहन चालु कर उसे ले जा रहे थे उसके द्वारा जब वाहन को रोकने की कोशिश की गई तब उसके उपर वाहन चला दिया गया जिससे वह अपनी जान बचाकर वहां से हट गया। उक्त वाहन से गेट को तोड़कर लूट कर ले गया जिसमें से वह वाहन चालक को सिर्फ पहचानता हूं यार्ड संचालक ने निवेदन किया है कि वाहन स्वामी व उसके ड्राइवर के उपर दण्डात्मक कार्यवाही कर उन्हें  वाहन सुपूर्द दिलवाकर उचित न्याय दिलाये। इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया की जांच जारी है बदमाशो की तलाशबिन की जा रही है जल्द ही ट्रक समेत इसमें शामिल सभी लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे। neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!