Chhattisgarh

शहर के बीचोबीच ट्रक पर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचे लोग

शहर के बीचोबीच ट्रक पर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचे लोगneera ad neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर- पत्थलगांव शहर के बीचोबीच बस स्टेंड के समीप एसडीएम गली जाने वाले मोड़ के सामने आज सुबह उस समय दहशत का माहौल कायम हो गया, जब अचानक सड़क से गुजर रहे एक ट्रक पर बिजली का जर्जर तार टूटकर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रक से उतर गया कुछ देर तक यहाँ भगदड़ की स्थिति मच गयी हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि सूचना मिलते ही पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पांडे मौके पर पहुंचे, बिजली विभाग को फोन कर तुरंत बिजली कटवाई गई। बता दे की इस जगह से रोजाना सुबह सैंकड़ो लोगो का सब्जी मंडी की तरफ आना जाना लगा रहता है बताया जा रहा है कि करंट प्रवाहित तार सीमेंट से लदी ट्रक के ऊपर गिरने के बजाए सड़क पर गिरता तो जान माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई नहीं था। ट्रक चालक भी बाल-बाल बच गया।

लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पूरे शहर में कई जगहों पर जर्जर तार व झुके हुवे साथ ही मकान से सटाकर बिजली दौड़ाई जा रही है। तार की जर्जरता के कारण शहर में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज की घटना इसका संकेत है। आज एक बड़ी घटना होने से बच गई।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!