8 नग ट्रेक्टर जब्त, खनिज विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई:पुलिस ने पकड़ी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
खनिज विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई:पुलिस ने पकड़ी अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली
पत्थलगांव।पत्थलगांव पुलिस थाना प्रभारी विनीत पांडे ने गुरुवार सुबह किलकिला क्षेत्र से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। इसे थाने में खड़ा कराकर केस खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है। थाना प्रभारी पांडे ने बताया सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि किलकिला क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर 8 नग ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। लेकिन खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में उसका काम पुलिस को करना पड़ रहा है। बता दे की इससे पहले भी पत्थलगांव की यातायात पुलिस द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टरो पर कारवाई किया जा चुका है।
रेत के अवैध उत्खनन , भण्डारण के मामलों में कब होगी कारवाई
बता दे की पत्थलगांव में किलकिला क्षेत्र में अनेको जगह पर रेत का अवैध उत्खनन कर भारी मात्रा में भंडारण किया गया है जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है वही मकान निर्माण या शौचालय निर्माण के लिए रेत ला रहे ट्रैक्टर पर कार्रवाई किए जाने से ट्रैक्टर चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है उनका आरोप है कि अवैध उत्खनन और अवैध भंडारण खुले आम देखा जा रहा है परंतु उन पर कोई कारवाई नहीं किया जाता है। नदी से रेत उत्खनन जेसीबी के माध्यम से कर अवैध भंडारण कर बड़े-बड़े हाईवे में रेत का अवैध परिवहन के मामले पर अभी तक कारवाई नही हो सका है।