Chhattisgarh

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा……….

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा……….

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश सहित जिले के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण सौगात दे रहे हैं। विकास की कड़ी में वर्ष 2023_ 24 के बजट में शामिल जिला जशपुर के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के गोलीडीह नदी ग्राम मस्कामारा होते हुए लवाकेरा मेन रोड तक सड़क मार्ग लंबाई 1.70 किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 81 लाख 32 हजार रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुए हैं एव तृतीय अनुपूरक बजट मे ग्राम करंजटोली दाढ़ीडीपा होते हुए चक्रधर नगर मार्ग पुल पुलिया सहित एक किलोमीटर निर्माण कार्य हेतु एक करोड़ 97लाख 71 हजार रुपए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुए हैं।मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गोलीडीह नदी ग्राम मस्कामारा होते हुए लवाकेरा मेन रोड तक सड़क मार्ग लंबाई 1.70 किलोमीटर निर्माण कार्य एव करंजटोली दाढ़ीडीपा होते हुए चक्रधर नगर डामरीकरण मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।इस मौके श्रीमती साय ने कहा की प्रदेश में साय सरकार बनने के बाद सभी विकास कार्य अब तेजी से किया जा रहा है,मोदी गारंटी के तहत किए गए वादे को भी पूरा कर रही है।ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए साय सरकार ने सड़क ,शिक्षा ,बिजली ,पानी जैसे कई विकास कार्य अब तेजी से किया जा रहा है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!