Chhattisgarh

सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक सीएम कैंप कार्यालय में आकर लोग बता सकते हैं अपनी समस्याएं, आवेदन के निराकारण संबंधी इस नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी

*सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक सीएम कैंप कार्यालय में आकर लोग बता सकते हैं अपनी समस्याएं, आवेदन के निराकारण संबंधी इस नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी………*neeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर। बगिया का मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोगों के लिए आस का केंद्र बना हुआ है। न केवल जशपुर बल्कि अन्य जिलों के लोग भी अपने आवेदन देकर समस्याओं का समाधान पा रहे हैं।अब लोग सुबह 10 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुंचकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं। उनकी परेशानियों का उचित निराकरण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बगिया स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास को प्रदेश सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया है। यहां,प्रतिदिन जनदर्शन का आयोजन किया जाता है।प्राप्त आवेदन को संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए जाते हैं जिससे आम जनता को परेशानी न हो।बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जशपुर जिले के साथ दूसरे जिले से भी लोग अपनी समस्या और मांगों लेकर,यहां पहुंचते हैं।प्रवास में रहने के दौरान सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,स्वयं जनदर्शन में शामिल हो कर,लोगों की समस्या व मांगों को सुन कर,उनका निराकरण करते हैं।

*इस नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी*

आवेदन के निराकरण के संबंध में अगर किसी को कोई जानकारी लेनी हो तो मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस बगिया के दूरभाष नंबर 07764 250061 एवं 07764 250062 में कॉल कर के जानकारी ली जा सकती है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!