Kota-Updete:-पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने सीएमओ को घेरा…वार्ड पार्षद के खिलाफ खोला-मोर्चा।
Kota-Updete:-पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने सीएमओ को घेरा…वार्ड पार्षद के खिलाफ खोला-मोर्चा।
*दिनांक:-01/07/2024*
*मौहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-पेयजल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को नगर पंचायत कार्यालय में ही घेरते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई पिछले 04 माह से पेयजल की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 10 की महिलाए काफी आक्रोशित दिखाई दी हरित छत्तीसगढ से बात करने के दौरान उपस्थित महिलाओ ने मौजूदा वार्ड पार्षद के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए बताया कि वार्ड पार्षद के घर के पास बोर होने के बाद भी वार्डवासीयो को पानी नही दिया जाता पिछले 04-माह से वार्डवासी हलाकान परेशान है..महिलाओ का आक्रोश देखते हुए सीएमओ कोटा ने उपस्थित महिलाओ से लिखित आवेदन लेकर एक दो दिन के अंदर पेयजल समस्या के निराकरण करने के लिए आश्वस्त किया।*
*इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में मौजूद समाजिक कार्यकर्ता मनोज सोनी ने कहा की नगर पंचायत द्वारा सभी नगरवासियो से जलकर सहित अन्य कर लिया जाता है..तो पेयजल उपलब्ध करवाने की जवाबदारी भी नगर पंचायत की है..अगर जल्द ही समस्याओ का निराकरण नही किया जाता है..तो वार्ड वासीयो के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।*