जशपुर जिले के नारायणपुर में बढ़ रही हैं नर हाथी की संख्या
विशेषज्ञ विकास नाग बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन के कारण हाथियों के व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल रहा। अच्छी बारिश व हरियाली के वातावरण होने के कारण इनका पलायन भी प्रभावित हुआ है। वही घटते और कटते जंगल, इंसानी दखल और प्रिय भोजन का कम होना भी एक चुनौती है। 

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर- जशपुर जिले में हाथियों की संख्या में वृद्धि दर्ज देखी जा रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक़ जिले के नारायणपुर क्षेत्र में नर हाथियों की संख्या 3 से बढ़कर 7 हो गई है। जिले के गजराज विशेषज्ञ विकास नाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। नारायणपुर क्षेत्र में पिछले कई सालों से बादल खोल अभ्यारण में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है पर नारायणपुर क्षेत्र में पिछले 3 सालों में नर हाथी की संख्या जिस कदर बढ़ रही है वह हाथियों के लिए अच्छी बात है क्योंकि नारायणपुर क्षेत्र में 3 सालो में यहां नर हाथी की संख्या 3 हुआ करती थी पर अब ये 7 हो गयी है
हाथी विशेषज्ञ विकास नाग ने बताया कि नारायणपुर क्षेत्र हाथियों के लिए एक ऐसा जगह बन गया जहां हाथी इस क्षेत्र में लगभग यही विचरण करते पाए गए हैं इन जगह में प्रमुख जो हाथियों के विचरण क्षेत्र में आते है चराईमरा ,रानीकम्बो के कुमार तल्ला जंगल,चारभटी के जंगल ,बनकोम्बो के नाबार्ड ,जामचुवा के गिद्धाबहार जंगल एवं कुडू केला व पगुरा क्षेत्र प्रमुख माने जाते हैं।