अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन यात्रा,सभी भारतीयों के लिए प्रेरक: रायमुनि भगत
अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन यात्रा,सभी भारतीयों के लिए प्रेरक: रायमुनि भगत
जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई श्रद्वाजंलि
जशपुरनगर। सोमवार को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय राधाकांत भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्वासुमन अर्पित किया गया। अटल बिहारी को श्रद्वाजंलि देते हुए विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का जीवनकाल,सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणादायक है। राजनेता के अलावा एक स्वंत्रता सेनानी और कवि के रूप में अटल बिहारी बाजपेयी की जीवन यात्रा,अविस्मरणीय है। नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में परमाणु परीक्षण कर,पूरे विश्व को मजबूत और विकसीत होते भारत की ताकत दिखाई थी। अब उनके कार्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र पूरा कर रहे हैं। कार्यक्रम में राम भगत, संजीव ओझा, उमेश प्रधान, देवधन नायक, फैज़ान खान, शारदा प्रधान, मुकेश सोनी, कृपा शंकर भगत, अरविंद भगत, सज्जू खान, दीपक चौहान, दीपू मिश्रा, राहुल गुप्ता, नीतू गुप्ता, प्रतिमा भगत, पिंटू गोस्वामी, निखिल गुप्ता, नीतीश गुप्ता, दीपक सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।