जंगल से पेड़ काट तस्करी की तैयारी में जुटे थे ,वन विभाग ने पकड़ी अवैध लकड़ी से भरी पिकअप, मामला दर्ज

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।वन विभाग की टीम ने पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में आने वाले छिंदबहरी जंगल से बेसकीमती सागौन का वृक्ष काटकर पिकअप में तस्करी की तैयारी में जुटे एक आरोपी को हिरासत पर लिया है वहीं अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। इस सम्बन्ध में पत्थलगांव वन परिक्षेत्राधिकारी कृपा सिन्धु पैंकरा ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली थी की रात को छिंदबहरी जंगल से अवेध कटाई हो रही है और उसके बाद परिवहन किये जाने की तैयारी है की सुचना पर जशपुर वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में पूरी टीम दल बल के साथ जंगल पहुंचकर घेराबन्दी हुवे जंगल के बाहर 11 नग सागौन लकड़ी पिकअप में भर कर ले जाने की तैयारी में जुटे लोगो में से एक आरोपित को दबोच लिया जबकि अन्य तस्कर मौके से चकमा देकर भाग निकले। टीम ने पिकअप वाहन को 11 नग सागौन लकड़ी समेत कब्जे में लिया है। आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है।अन्य आरोपितों की तलाश को टीम लगी हुई है।