Chhattisgarh

यात्री-ट्रेन के इंतजार में बैठे सतना-मध्यप्रदेश-निवासी 02-गांजा-तस्करो को उसलापुर आरपीएफ-पुलिस ने धर दबोचा।

यात्री-ट्रेन के इंतजार में बैठे सतना-मध्यप्रदेश-निवासी 02-गांजा-तस्करो को उसलापुर आरपीएफ-पुलिस ने धर दबोचा।

Ad

एक लाख साठ हजार कीमत 08-किलोग्राम-गांजा के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ 20-बी-एनडीपीएस-एक्ट के तहत कार्यवाही।

 

 

 

*दिनांक:-26/12/2023*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

 

 

 

*बिलासपुर/कोटा:-25-दिसंबर सोमवार को उसलापुर रेलवे सुरक्षा बल के चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक एन.पी.मिश्रा को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उसलापुर-रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म-नंबर 01 मेन-गेट के पास 02-व्यक्ति उम्र-करीबन 25-वर्ष जिसमें एक व्यक्ति के पास गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग तथा दूसरे व्यक्ति के पास ग्रे-रंग के पिट्ठू बेैग मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है, उक्त दोनों व्यक्ति कटनी की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए है।*

 

*उक्त सूचना पर एन.पी.मिश्रा उपनिरीक्षक रेसुब चौकी उसलापुर द्वारा त्वरित रूप से हमराह आरक्षक 0930203 दिलीप-सिंह एवं तलबशुदा गवाहान को साथ मौके के लिए रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान उसलापुर-प्लेटफार्म नंबर 01 पर मेन-गेट के पास बताए गए हुलिये के अनुसार 02-व्यक्ति दिखाई दिये जो की वर्दीधारी स्टाफ को देखकर अपने पीठ पर पिट्ठू बैग (गहरे नीले रंग का पिट्ठू बैग एवं ग्रे रंग का पिट्ठू बैग) लटकाकर भागने लगे जिसके बाद आरपीएफ द्वारा उक्त दोनों व्यक्ति को धर दबोचा उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम/पता 01-मनीष सिंह/वल्द राम सिंह, उम्र-29 वर्ष, निवासी-ग्राम व पोस्ट पिथौराबाद, थाना-नागौद जिला-सतना (म.प्र) 02-शुभकरण सिंह/वल्द अयोध्या सिंह, उम्र-21 वर्ष, निवासी-ग्राम कुंदहरीखुर्द, पोस्ट बिहटा थाना-उचेहरा, जिला-सतना (म.प्र) बताया..दोनों व्यक्तियों से उनके पीठ पर रखे पिट्ठू बैग में क्या है, पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा होना बताया, दोनों पिट्ठू बैगों को चेक करने पर उसके अंदर खाकी रंग के सेलो टेप से पैक किया हुआ 04-04 पैकेट मिला जिसे फाड़कर देखने पर हरा-भूरा पुष्प बीज एवं नमीयुक्त वनस्पति मिला..जिसे रगड़कर एवं सूंघने पर गांजा होना पाए जाने पर मौके पर गवाहों के समक्ष एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही पूर्ण कर संदेही मनीष-सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा एवं संदेही शुभकरण सिंह से 04 पैकेट मादक पदार्थ गॉजा वजन 04 कि.ग्रा कुल वजन 08 किलाग्राम, कुल कीमत एक लाख साठ हजार (160000/-) रूपये को मौके पर दोनों पिटठू बैगों में रखकर मौके पर सीलबंद कर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर जप्तशुदा गांजा मय दोनों आरोपीगण के साथ वापस चौकी आकर जप्तशुदा गॉजा मौके की कार्यवाही पंचनामा मय प्रतिवेदन अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बिलासपुर को सुपुर्द करने पर अपराध क्रमांक 129/2023 20-बी एनडीपीएस-एक्ट कायम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!