Chhattisgarh

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लोरमी-प्रवास के दौरान राधारानी-राईस मिल में बीजेपी-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लोरमी-प्रवास के दौरान राधारानी-राईस मिल में बीजेपी-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती-कार्यक्रम में शामिल होने अपने संसदीय-क्षेत्र जा रहे थे उपमुख्यमंत्री अरुण साव।

प्रदेश में बीजेपी सुशासन-दिवस के रूप में मना रही है..पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को।

स्व:बाजपेयी जी के जयंती पर किसानों को 02-साल का बकाया बोनस दिया गया… बेलतरा के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला हुए शामिल।

*दिनांक:-25/12/2023*

Ad

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-25-दिसंबर को पूरे देश मे क्रिसमस त्यौहार के साथ-साथ 25-दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मना रही है..इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों-ब्लॉक तहसील में सुशासन-दिवस पर किसानों को 02-साल का बकाया बोनस दिया गया..इस दौरान कोटा के डीकेपी स्कूल प्रांगड़ में हुए कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में बेलतरा के नवनिर्वाचित विधायक सुशांत शुक्ला शामिल हुए।

 

 

*स्व:बाजपेयी जी के जन्मदिवस के दौरान कोटा ईकाई के बीजेपी नेताओं-कार्यक्रताओं के द्वारा जय स्तंभ चौंक पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे थे..इसी दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कोटा होकर लोरमी जाने की जानकारी होने पर कोटा नगर के बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओ ने स्वागत-सत्कार किया..इस दौरान छोटी-करगी स्थित राधारानी राईस मिल के संचालक ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का स्वागत-सत्कार किया..इस दौरान कोटा नगर के बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं की भारी संख्या मे उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!