Chhattisgarh

जमीन से सटकर लटक रहे हाई वोल्टेज तार, हादसे की आशंका

जमीन से सटकर लटक रहे हाई वोल्टेज तार, हादसे की आशंकाneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जमीन से सटकर हाई वोल्टेज तार लटक रहे हैं, लेकिन विभाग इन्हें ऊपर करने को लेकर गंभीर दिखाई नहीं देता है। पत्थलगांव अंबिकापुर मार्ग में स्थित के गांव में गोढ़ीकला (भाटामुडा) में मेन लाईन ट्रान्सफार्मर से लगे कनेक्शन तार महज तीन से चार फीट में है। बिजली के तार के करीब से गुजरने वाले ग्रामीण हमेशा भयभीत रहते हैं, लेकिन अभी तक इन्हें ऊपर करने की जहमत विभाग में नहीं उठाई।ग्रामीणों का कहना है की ग्राम गोढ़ीकला (भाटामुडा) में मेन लाईन ट्रान्सफार्मर से लगे कनेक्शन तार बहुंत निचे आ गया है और बिजली खम्भा का तार भी काफी लुज हो गया है तथा जो ट्रांस्फार्मर से बिजली कनेक्शन दिया गया है बांस के खम्भा के सहारे काफी दूरी तक जमीन से छूते हुए तार लटक रहे हैं ।पूर्व में एन०एच० के द्वारा ट्रांस्फार्मर के खम्भे को चेन्ज एवं नया लगाने का कार्य होना था जो सालों से नहीं हुआ है। जिससे आम जनता के उपर कभी भी गीर सकता है जिससे जीव जन्तु एवं जन हानी कभी भी हो सकता है एवं हमारे ग्राम भाटामुडा में लो वोल्टेज का बहुत ही समस्या है लोड ज्यादा होने से 02 ट्रांस्फार्मर की आवश्यकता है। ताकि आम नागरीक को तथा जानवरों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!