Kota-Updete:-विवादों के बीच जिला शिक्षा विभाग से जांच टीम पहुंची रानीसागर सेंट-जेवियर्स स्कूल।-
Kota-Updete:-विवादों के बीच जिला शिक्षा विभाग से जांच टीम पहुंची रानीसागर सेंट-जेवियर्स स्कूल।-
संस्था के नाम से फीस देने वाले अभिभावको में स्कूल-मैनेजमेंट के खिलाफ़ पनप रहा आक्रोश।
अभिभावकों व मेनेजमेंट के बीच समन्वय-स्थापित नही होने पर मैनेजमेंट के खिलाफ़ सड़क पर आंदोलन की तैयारी।
*दिनांक:-12/07/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड़-कोटा:-कभी बच्चों की फीस को लेकर अभिभावकों की स्कूल प्रबंधन की घेराबंदी.?तो कभी स्कूल-मार्ग के कीचड़ो गड्ढों-सड़को को लेकर.? तो कभी 9/10th की मान्यताओं को लेकर.? पिछले कुछ समय से लगातार-मीडिया की सुर्खियां में रहने वाला कोटा रानीसागर-मौहरखार स्थित अशासकीय स्कूल सेंट- जेवियर्स में 11-जुलाई को जिला शिक्षा-अधिकारी कार्यालय से जांच टीम स्कूल पहुंची..शिकायतों का पुलिंदा लेकर पंहुची जांच टीम द्वारा स्कूल मैनेजमेंट को कई मामलों में जमकर फटकार भी लगाई चूंकि शिकायतो के बिंदुवार जांच करके जांच टीम अपनी जांच रिपोर्ट जिला-शिक्षा अधिकारी को कब तक सौपेगी..जांच के बाद क्या कार्यवाही होगी ये बाद में पता चलेगा.? पर एक सवाल उससे आगे बढ़ाकर स्कूल मैनेजमेंट की गलतियों का खामियाजा क्या मौजूदा वक्त में स्कूल मे पढ़ने बच्चो को भुगतना पड़ेगा–?*
*संस्था के नाम से लाखो की फीस देने वाले अभिभावक और फीस लेकर रफू चक्कर होने वाले संस्था का अकाउंटेड.? इस पर अभिभावकों और संस्था के बीच लगातार समन्वय स्थापित होने के बजाए टकराव की स्थित्ती बनने जा रही है..हरित छत्तीसगढ से बात करते हुए बच्चो के कुछ पीड़ित अभिभावक ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की आने-वाले दिनों में स्कूल का घेराव करने के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.?सूत्रो के हवाले से अगर अभिभावको व मैनेजमेंट के बीच कोई बीच का रास्ता नहीं निकलता है..तो आने वाले दिनों स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ़ सड़को पर आंदोलन तेज होने की आशंका जताई जा रही है।
खबर के अगले अंक में स्कूल मैनेजमेंट द्वारा निर्धारित स्कूल में पढ़ने वाले सलाना ट्यूशन फीस से लेकर ट्रांसपोर्ट-फीस तक और सालाना-आडिट का पूरा लेखा-जोखा हरितछत्तीसगढ के अगले-अंक पर क्रमश:…….*