एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत झारपारा आंगनबाड़ी में किया गया वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत झारपारा आंगनबाड़ी में किया गया वृक्षारोपण
जल संरक्षण व प्रकृति संरक्षण का लिया संकल्प
महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान
बागबहार ,, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर महिला बाल विकास विभाग परियोजना बागबहार के झारपारा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र झारपारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान तथा विशिष्ट अतिथि मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा ,अखिलेश शर्मा ,शिवानंद सोनी, पर्यवेक्षक नम्रता साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित महिलाओं द्वारा जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण प्रकृति संरक्षण मिट्टी संरक्षण का संकल्प शपथ पूर्वक लिया गया, तत्पश्चात जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान द्वारा उपस्थित महिलाओं को वृक्षारोपण कर उसके बचाव हेतु प्रेरित किया, वहीं महिलाओं के समूह को संबोधित करते हुए मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय के द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम के अभियान को सफल बनाने प्रत्येक महिला पुरुष को वृक्ष लगाने अपील किया साथ ही उसके बचाव हेतु संकल्पित होने का आवाहन किया । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा अम्बस्थ,कस्तूरी शर्मा ,सुंदरी चौहान ,अन्ना भगत, माया बाई,सुलोचना भगत, सुकांति प्रजा, परिबो चौहान, मुक्त लकड़ा ,कांता पैंकरा एवं समस्त मितानीन तथा ग्राम की महिलाएं शामिल थी।