सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।
सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन।
कोतबा गोल्डी साहू ।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। भाजपा के नेता रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की आज धूमधाम से जयंती मनाई गई है, जिसको लेकर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम ने देश की भलाई में अपना जीवन न्योछावर कर दिया। पीएम के पद पर रहकर देश हित में कई योजनाएं चलाई। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अटलजी के पदचिन्हों पर चलकर देश सेवा में लगे हैं। नगर पंचायत के सीएमओ बसंत कुमार बुनकर ने कहा कि हमारा भारत देश एक प्रजातांत्रिक देश रहा है, उसी कड़ी में कई महान विभूतियों का जन्म हुआ है जिसमें से एक महान व्यक्ति पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हैं। जिनका 25 दिसंबर को जन्मदिन मनाया जाता है, जिसे पूरे देश मे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता आ रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ पार्षद सुदर्शन पटेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कविताओं को दोहराया। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता’ से सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमाशंकर भगत, सुदर्शन पटेल, छोटेलाल साहू, धरम सेवक बंजारा,गोविंद साहू, रोहित साहू, अजय गुप्ता, रोहित बंजारा,श्याम साहू, लालकुमार सिदार,चन्द्रभान साहू,सन्तोष साहू, जयशंकर झांप एवं महिला मंडल शकीला कवर, कौशल्या नारंग, हेमवती भगत सहित भारी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।