लुडेग में जुवा खेल रहे 4 लोगो को पुलिस ने पकड़ा,कांसापारा राईस मिल के पास सजी थी जुआरियों की महफिल,

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। जशपुर जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो पर लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम देकर अपराधियों के हौसले पस्त करते नजर आ रहे है, गौतस्करी हो या फिर जुआ खेलने वाले या फिर गांजा तस्करी का मामला हो सभी पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।जशपुर जिले में एकदम से हावी हो चुके हैं गो तस्करी गांजा तस्करी और जुवा का खेल पर इन दिनों पुलिस की कार्रवाई ने कमर तोड़ दिया है जशपुर पुलिस कप्तान शशि मोहन सिंह की पुलिस की टीम बदमाशों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में पत्थलगांव पुलिस एसडी ओपी ध्रुवेश जायसवाल के अगुवाई में थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 147 चन्द्रविजय साय, आर. 157 राजकुमार बघेल, आर. 638 बसंत सिंह ने छापामारी कर लुडेग में जुवा खेल रहे 4 लोगो को पकड़ा है,लुडेग कांसापारा राईस मिल के पास रोड किनारे जुड़ा खेल रहे राहुल अग्रवाल पिता महावीर अग्रवाल लुडेग, कैलाश अग्रवाल पिता रोहिताश अग्रवाल चिकनीपानी,आशीष अग्रवाल पिता धरमवीर अग्रवाल लुडेग,दिलेश्वर यादव पिता तरूण यादव कछार के पास से नगदी रकम 44200/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश, एक खाखी रंग का कागज कार्टून व एक प्लास्टिक बोरी जब्त किया गया है।सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।रेड कार्यवाही में सम्मिलित टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।