माध्यमिक विद्यालय सेजेस पतराटोली में आशीर्वाद समारोह आयोजित

माध्यमिक विद्यालय सेजेस पतराटोली में आशीर्वाद समारोह आयोजित

जशपुरनगर/पतराटोली:-

माध्यमिक विद्यालय सेजेस पतराटोली में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य डेनियल लकड़ा , संकुल शैक्षिक समन्वयक अनंत कुमार गुप्ता , पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक मेघा गुप्ता, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक पुष्पा मिश्रा, शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया एवं शुभकामनाएँ दीं। संस्था प्रमुख डेनियल लकड़ा ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास बनाए रखने और रणनीति के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने परीक्षा की सफलता के लिए मेहनत, अनुशासन और सही योजना के महत्व पर जोर दिया।

पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक मेघा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “असली सफलता अंकों और पुरस्कारों में नहीं, बल्कि अच्छे चरित्र, ईमानदारी और मेहनत में होती है। यदि विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें तो निश्चित ही वे परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, गीत, एवं खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें भोजन कराने के बाद विदा किया गया।

इस आयोजन की पूरी तैयारियाँ कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों द्वारा की गईं, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। उनकी इस तैयारी में शिक्षक महानंद सिंह, सोनम मैडम, मार्ग्रेट मैडम एवं अन्य सभी शिक्षकों ने मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *