Kota-Updete:-होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक में रेत रॉयल्टी कार्यवाही की चर्चा हावी-रही।*

*Kota-Updete:-होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक में रेत रॉयल्टी कार्यवाही की चर्चा हावी-रही।*

 

*सौहार्दपूर्ण-वातावरण में शांतिपूर्ण-तरीके से होली मनाने…नायब तहसीलदार थाना प्रभारी ने की अपील।*

 

*बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से राजनीतिक दलों के नेताओं में दिखी नाराजगी।*

*बैठक में प्रशिक्षु- आईपीएस सुमित कुमार रहे अनुपस्थित बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचे प्रशिक्षु-आईएस तन्मय खन्ना।*

 

*दिनांक:-12/03/2025*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

 

 

*करगीरोड-कोटा:-होली-रमजान त्यौहार के मद्देनजर कोटा थाना प्रांगड़ में मंगलवार 11 मार्च शाम 05 बजे शांति-समिति की बैठक आहूत की गई थी बैठक में कोटा नगर के बुद्धिजीवी वर्ग समाज प्रमुख सामाजिक संगठन सहित राजनीतिक दलों के नेतागण-जनप्रतिनिधि सहित मीडिया के लोगो की मौजूदगी रही बैठक की शुरुआत में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से मौजूद लोगों ने नाराजगी जाहिर की शांति-समिति की बैठक के दौरान मौजूदा थाना प्रभारी राज सिंह सहित नायब तहसीलदार सतीश सिंह ठाकुर बीएमओ कोटा निखिलेश गुप्ता सहित नगर पंचायत के कर्मचारी की उपस्थिति रही…कोटा डीएसपी श्रीमती नूपुर उपाध्याय प्रशिक्षु आईपीएस सुमित कुमार बैठक में अनुपस्थित रहे, बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचे प्रशिक्षु आईएस तन्मय खन्ना कोटा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से बैठक की जानकारी ली।*

*रेत-रॉयल्टी पर्ची ट्रेक्टर-हाईवा पर चर्चा होने लगी:—

*शांति-समिति की बैठक के शुरुआत में थाना प्रभारी कोटा राज सिंह व नायब तहसीलदार सतीश ठाकुर ने होली रमजान त्यौहार पर सौहार्दपूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील कर ही रहे थे इस बीच उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने रेत रॉयल्टी पर्ची ट्रेक्टर हाईवा वाहनों पर हो रही प्रशासनिक कार्यवाही पर रोक लगाने की बात कहने लगे..सत्ताधारी दल के नेताओं ने विकास कार्य प्रभावित होने की बात कही…इस बीच बैठक में कुछ नगर के जनप्रतिनिधियो ने बात काटते हुए आपत्ति दर्ज कराने लगे कि शांति समिति की बैठक में इन विषयों पर बात न की जाए..अलग से विभागीय अधिकारीयो से बैठक कर बात की जाए होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर तीन सवारी फर्राटे भरने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने..किसी पर भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग नहीं डालने, शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ियों की आवाजाही लगातार बनाए रखने की बात बैठक में कही गई।*

*बैठक की समाप्ति के बाद पहुंचे प्रशिक्षु-आईएस अधिकारी:–*

*शांति-समिति की बैठक में कोटा के विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों का मुख्यालय में मौजूद नहीं रहने का विषय राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रमुखता से उठाया..जिम्मेदार अधिकारियों का मुख्यालय में मौजूद नहीं रहने का विषय मीडिया में काफी उठता रहा..ये पहला मौका रहा जो कि शांति समिति की बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं व जन- प्रतिनिधियो ने उठाया बैठक की समाप्ति के कुछ देर बाद एसडीएम कोटा के रूप में पदस्थ प्रशिक्षु आईएस तन्मय खन्ना कोटा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सहित नायब तहसीलदार से जानकारी लेने के बाद कार्यालय के लिए निकल गए।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *