कुमेकेला स्कूल मार्ग पर हो रहे कीचड़ व गड्ढों से विद्यार्थियों को आने-जाने में परेशानी

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- पत्थलगांव शहर से महज तीन से चार किमी की दूरी पर कुमेकेला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एव पूर्व माध्यमिक स्कूल का पहुंच मार्ग बदहाल है। बारिश के कारण मिटटी की सड़क पर कीचड़ हो रही है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। स्कूल पहुंच मार्ग बदहाल होने के कारण यहा के छात्रों को प्रतिदिन परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूल के सामने का पूरा मार्ग कच्चा है जो विद्यालय के लिए जाता है। सड़क खराब होने के कारण छात्रों को बारिश के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

MO NO- 9340278996,9406168350
हालांकि सड़क निर्माण की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल में पढने वाले ने बताया कि विद्यालय तक आने जाने मे परेशानी होती है। कीचड़ में कपड़े गंदे हो जाते हैं। सड़क निर्माण की मांग उठाने पर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इस मामले में ग्राम पंचायत कुमेकेला के पंचायत सचिव रामलाल धिरही ने बताया की स्कूल जाने वाले मार्ग कच्चा है इसे पक्का बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है आगामी सत्र में सड़क निर्माण कराकर बच्चो को स्कुल पहुचाने राहत दी जायेगी।