घुघरी संकुल में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा समेल्लन आयोजित
जशपुर।घुघरी संकुल में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा समेल्लन आयोजित हुवा ,संकुल में सम्मिलित सभी स्कूल में चल रहे गतिविधियों के बारे में पालक और शिक्षक के बीच संवाद किया गया। समवन्यक विकाश गौर द्वारा शासन से निर्देश को विस्तार रूप से प्रकाश डाला गया इस दौरान पालकों ने विभिन्न समस्या जैसे आय जाती प्रमाण पत्र को बनवाने में आने वाली समस्या, मध्यान्ह भोजन की समस्या, स्कूलों में शिक्षक कि समस्या से अवगत कराया गया। इस मेगा समेल्लन में संकुल समन्यक विकास गौर के अथक प्रयास से पालकों की उपस्थित सरहानीय रहा। जिससे कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक आई टी सेल भाजपा प्रतीक सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री के इस प्रयास की भरपूर प्रंशसा करते हुए कहा कि उनकी दूरगामी सोच से शिक्षा पद्धति में बहुत सुधार आ रहा है।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य मनबहाल लकड़ा सरपंच घुघरी कुंवर साय शिक्षा समिति अध्यछ उषा देवी उपाध्यक्ष जय प्रभा टोप्पो दिव्य एक्का ललित यादव संकुल समवन्यक विकास गौर प्रचार्य मनोज पांडे एवं पालक और बच्चे उपस्थित रहे।