रहस्यमय बीमारी से दो सगी बहनों की एक साथ मौत, तीसरे बहन का पत्थलगांव में इलाज जारी

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ढोढागांव में एक ही समय में दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से मौत हो गई। तीसरी बहन का पत्थलगांव अस्पताल में इलाज जारी है। बता दे की चार दिनों से तेज बुखार से जूझ रही दो मासूम बहने जिनका नाम संजना नाग 10 वर्ष जो कक्षा 5 वी में पढ़ती थी ,दूसरी छोटी बहन अंजनी नाग 6 वर्ष जो कक्षा 1 ली में पढ़ती थी दोनों को उनके परिजनों द्वारा बेहोशी जैसी हालत में पत्थलगांव सिविल अस्पताल आनन् फानन में बीती रात लगभग 8 बजे लाया गया था जहा चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, तेजपुर ढोढागांव निवासी बच्चे के पिता रामलाल नाग ने बताया की दोनों बच्चिया तेज बुखार से गंभीर हो गयी थी,, बुधवार की सुबह से शाम तक एम्बुलेंस के लिया फोन लगा कर थक गये आखिरकार धरमजयगढ़ से एक वहां किराया में लेकर पत्थलगांव लाये जहा चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही पत्थलगांव बीएमओ डा जेम्स मिंज ने बताया की दोनों की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। फिलहाल रहस्यमय बीमारी से घर के दो मस्सुम बच्चो की मौत से परिजनों में दहशत और गम का माहौल है। हालांकि संबंधित मामले में पत्थलगांव पुलिस प्रशासन व पत्थलगांव स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। पर मौत की वजह अब तक नहीं पता चल सकी है।

MO NO- 9340278996,9406168350
हर बीमारी का इलाज देसी नहीं, नीम हकीम की दवा खाने से बचे
खबर यह भी है की दोनों बच्चियों का पीलिया बिमारी का इलाज गाँव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा जड़ी बूटी के माध्यम से किया जा रहा था।