संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरजोर में संपन्न
संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरजोर में संपन्न
कांसाबेल। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरजोर विकासखंड कांसाबेल में संपन्न हुई कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी, व भारत माता के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर सरस्वती वंदना की गई स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत की गई साथ ही अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं बेच लगाकर शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा किया गया, पलकों का स्वागत रोली तिलक लगाकर किया गया इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बरजोर के सरपंच श्री अठनस तिर्की अध्यक्षता अमर साय पैंकरा, पी. एस. यादव विशिष्ट अतिथि अजय सोनी,सूरज साय,गिरधर साय,ईश्वर विश्वकर्मा भूतपूर्व सैनिक,श्रवण साय पूर्व बीबीसी, निरीक्षण कर्ता अधिकारी श्री पारसनाथ यादव,गण मान्य नागरिक एवं पालकों की उपस्थिति रही शासन के निर्देशानुसार नई शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी पालकों को दी गई साथ ही निर्धारित 12 बिंदुओं पर शिक्षक पालकों के साथ चर्चा की गई इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों द्वारा पालकों को संबोधित किया गया, करियर गाइडेंस की जानकारी दी गई साथ ही इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया तत्पश्चात संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से सभी छात्र-छात्राओं एवं पालकों हेतु न्योता भोज आयोजन किया गया सभी पालक एवं छात्र-छात्राओं ने नेवता भोज का आनंद लिया । मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने में संकुल बरजोर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, सीएससी अजय कुमार तिर्की द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।