Chhattisgarh

गंभीर बीमारी से ग्रस्त पीड़ित परिवार ने विधायक से आर्थिक सहायता के लिए लगाई गुहार

गंभीर बीमारी से ग्रस्त पीड़ित परिवार ने विधायक से आर्थिक सहायता के लिए लगाई गुहार

कोतबा न्यूज़।

सोमवार को विधायक गोमती साय के जनदर्शन कार्यक्रम कारगिल चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में सुभाष साहू ने उनके पिता की गंभीर बीमारी को लेकर आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। फिलहाल उनके पिता धरम साहू का मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में उपचार जारी है। पेट का बड़ा ऑपरेशन भी हो चुका है। लेकिन उनकी आर्थिक वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते माह 24 जुलाई से उनके पिता धरम साहू उम्र 56 साल कोतबा निवासी की अचानक पेट में दर्द होने लगा और उन्हें उल्टियां भी होने लगी। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीन दिनों तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने के बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। 10 से 12 दिनों तक मरीज धरम साहू ने ना तो खाना खाया, ना ही पानी पी । इधर धरम साहू के स्वास्थ्य को लेकर परिजन परेशान हो गए। पेट मे दर्द और बार बार उल्टियां होने से उन्हें रायगढ़ जिले के राजप्रिय हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां तीन चार दिनों के उपचार के बाद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होता देख पीड़ित का सीटी स्कैन कराया गया। सीटी स्कैन में पेट की अतड़ी में समस्या होने की रिपोर्ट दी गई। डॉक्टरों ने भी दवाई से जो होना था हो गया, आखरी विकल्प आपरेशन ही करना होगा तभी कुछ कहा जा सकता है। इधर बड़े ऑपरेशन करने की बात सुनते ही पीड़ित परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। ऑपरेशन सहित अस्पताल में भर्ती के लिए आयुष्मान कार्ड में हमारे यहां पैकेज नहीं होने की बात कही गई। इधर तीन दिनों तक भर्ती करने सहित उपचार में परिजन इलाज में 1 लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुके थे। पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड में होने की बात कही थी। लेकिन जब ऑपरेशन करने का समय आया तो निजी अस्पताल के प्रबंधन भी मुकर गए और कहा कि ऑपरेशन में 80 हजार से 1 लाख रुपए लगेगा। आयुष्मान में हमारे हॉस्पिटल में इस बीमारी के लिए पैकेज नहीं है। इधर मरीज की हालत को देखते हुए परिजनों ने वहां से रेफर कराना ही उचित समझा। क्योंकि पीड़ित परिवार इतने सक्षम नहीं थे कि लाख रुपए इलाज में और खर्च कर सके। और मरीज की गारंटी भी लेने से डॉक्टर ने असमर्थ जता दिया था।

//मरीज के पेट में थी दिक्कत, ऑपरेशन हुआ सफल //

 

मरीज धरम साहू को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संतोष कुमार के पास दिखाया गया। उन्होंने भी मरीज की हालत देखकर बताया कि आखरी विकल्प ऑपरेशन कराना पड़ेगा। डॉक्टर की बात पर परिजन सहमत होने के 24 घण्टे पश्चात ऑपरेशन करने की बात कही। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में एसआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। 24 घण्टे उनके निगरानी में उपचार के बाद दूसरे दिन उनका ऑपरेशन सफल रहा। मरीज धरम साहू के सफल ऑपरेशन को लेकर उनके पुत्र सुभाष साहू एवं परिजनों ने डॉक्टर संतोष कुमार एवं उनके टीम का आभार व्यक्त किया। वर्तमान समय में मरीज का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!