Chhattisgarh

शिक्षा विभाग के सभी संगठनों को एक करने की कवायत शुरू, अतिशीघ्र होगी सबकी साझा बैठक,पढ़िए क्या कहा सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल अवस्थी और बसंत कौशिक ने

शिक्षा विभाग के सभी संगठनों को एक करने की कवायत शुरू, अतिशीघ्र होगी सबकी साझा बैठक,पढ़िए क्या कहा सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल अवस्थी और बसंत कौशिक ने

*रायपुर–*युक्तियुक्तकरण से सरकारी शाला को कमजोर करने की साजिश।*

*राज्य सरकार के द्वारा सरकारी शालाओं का युक्तियुक्तकरण हेतु तिथि सहित निर्देश जारी किया गया है जिसमे कहीं भी शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ बनाने की संकल्पना नही दिखती जबकि अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूर्व सरकार के द्वारा बन्द किये गए शालाओं को पुनः चालू करने की बात लिखा गया है ।इसके विपरीत युक्तियुक्तकरण के द्वारा हजारों के संख्या में सरकारी शालाओं को बंद करने के कवायद में लगे हैं।*

*सरकार इस वर्ष को सर्वांगीण गुणवत्ता वर्ष के रूप मे मनाया जाने का ढिढोरा पीट रही है लेकिन युक्तियुक्तकरण के द्वारा बच्चों के अनुपात में शिक्षक को कम करने का फरमान जारी कर रहे हैं ,वही पूर्व माध्यमिक शालाओं में विषय शिक्षक में भी कटौती कर रही है। ऐसी स्थिति में सरकारी शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना करना बेईमानी होगी।*

*किसी भी सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख होना चाहिए लेकिन सरकार के इस फैसले से तो शिक्षा और सरकारी शालाओं को कमजोर किया जा रहा है।गरीब,पिछड़े वंचित जो शिक्षा के मुख्यधारा में नही जुड़े बच्चों को ध्यान में रखकर शिक्षा की सुलभ बनाने 1 किलोमीटर के अंदर हर गांव में प्राथमिक शालाओं को खोला गया था किंतु दर्ज संख्या के नाम पर उसे बन्द किया जाना उन बच्चों के साथ अन्याय हैं। उनको शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास है गांव में शाला होने से वे कम से कम शिक्षा से जुड़ तो रहे थे लेकिन उसको यदि मर्ज किया गया तो हो सकता है कि वे दूरी तय करके शाला जाना ही बन्द ना कर दे।*

*आज विभिन्न प्रकार के शासन के योजना,नित् नयी नयी जानकारियां,प्रशिक्षण,ग़ैरशिक्षकीय कार्य शिक्षकों से लिया जा रहा है ऐसे परिस्थितियों में सेटअप में शिक्षकों की कटौती कर दिए जाने से सरकारी शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता दूर दूर तक सम्भव नही दिखता।60 बच्चों (1 से 5 कक्षा ) में केवल 2 शिक्षक , 1 से 8 जिसमे 6 विषय होते है वहां 105 तक के दर्ज संख्या में केवल 3 शिक्षक का प्रावधान किया जा रहा है इसको देखर कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति समझ जाएगा कि सरकार की मंशा और नियत क्या है।*

*जारी मापदण्ड के आधार पर युक्तियुक्तकरण किसी भी आधार से शिक्षा गुणवत्ता ,शाला सुधार, सरकारी स्कूलों को व्यवस्थित करने वाला नही है अपितु सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर गिराने,शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना देने वाले, बेरोजगारों से जो कड़ी मेहनत करके ded, बीएड,टेट,करके अपने को शिक्षक बनाने के लिए मेहनत कर रहें युवा,सफाईकर्मी,रसोइया,सहित सबसे ज्यादा गांव के गरीब बच्चों के लिए अभिशाप की तरह है।*

*सरकार के इस फैसले का सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन कड़ा विरोध दर्ज करता है ऐसे युक्तियुक्तकरण जो बच्चों,शिक्षक,बेरोजगारों के हितों के ऊपर कुठाराघात करने वाले तुगलकी फरमान को वापस लिया जाय यदि सरकार अपनी हठधर्मिता बनाये रखेगी तो प्रदेश के समस्त शिक्षक इसका घोर विरोध करते हुए शाला बन्द कर सड़कों पर आने के लिए विवश होंगे।*

बता दे की फेडरेशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल अवस्थी और बसन्त कौशिक ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठनों से इस तुगलकी फरमान के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया है।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!