विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक पवन अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, इसके बाद देश भक्ति के नारे जोर शोर से लगाए गए। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की मौजूदगी में विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से संचालन किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने-अपने नृत्य एवं गीतों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसने उपस्थित सभी व्यक्तियों का मन मोह लिया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक पवन अग्रवाल के साथ, लिटिल रोज एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव नीरज गर्ग, पत्थलगांव सिविल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्स डॉक्टर विकास गर्ग , डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल की संचालिका श्रीमती मेघा गर्ग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य हेमंत यादव, संचालक पवन अग्रवाल , सचिव नीरज गर्ग एवं डॉक्टर विकास गर्ग ने अपने-अपने भाषण के माध्यम से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रधान की एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए उनके बेहतर कार्यक्रम के लिए उनकी प्रशंसा की। विद्यालय लिटिल रोज अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव सदैव विद्यार्थियों के बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास हेतु कार्यरत है एवं सभी नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयां प्रदान करता है।