Chhattisgarh

Kota-Updete:-बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप-कौशिक कोटा द्वारा किया गया।

Kota-Updete:-बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप-कौशिक कोटा द्वारा किया गया।

12/10-बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान की शुरुवात अपने कार्यकाल से आगाज किया..नगर पंचायत अध्यक्ष-कोटा ने।*

 

*दिनांक:-19/08/2024*

 

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

MoMo

करगीरोड़-कोटा:-पूरे आनबान-शान के साथ पुरा भारतवर्ष देश जहा 78-वा स्वतंत्रता-दिवस मना रहा है वही पर कोटा नगर पंचायत की प्रथम नागरिक कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक द्वारा नगर पंचायत कार्यालय सहित अन्य वार्डो में पार्षद गण की उपस्तिथि में ध्वजारोहण के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12-वी बोर्ड व 10-वीं बोर्ड में प्रथम 3100/-₹..द्वितीय 2100/₹..तृतीय 1100/₹..डीकेपी शा. उमा. शाला कोटा व शासकीय कन्या उच्च.माध्य.शाला कोटा में उत्कृष्ट अंको से सफलता प्राप्त करने पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को सम्मान सहित स्मृति चिन्ह व नगद राशि वितरण किया गया।*

प्रतिभावान छात्र-छात्राओ में डीकेपी शा.उ.मा.शाला कोटा कक्षा 12-वी के हर्ष साहू 83% कु.नंदिनी साहू 79% कु.टिकेश्वरी 78% कक्षा 10-वी आकाश साहू 88% सत्यप्रकाश 74% कु.रिचा चेलक 74% शा. कन्या उच्च माध्य. शाला कोटा कक्षा 12-वी कु.प्रिया बाधेकर 81% कु. नंदिनी अग्रहरि 77% कु ज्योति 75% कक्षा 10-वी कु. गायत्री साहू 86% कु. धनेश्वरी साहू 81% कु.सीमा यादव 79% को पूरे सम्मान पूर्वक स्मृति-चिन्ह सहित नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!