एसटी-एससी समाज का 21 अगस्त को भारत बंद को समर्थन

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। क्षेत्र के एसटी-एससी समाज के लोगों की बैठक पत्थलगांव में आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया कि आरक्षण से छेड़छाड़ के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का पत्थलगांव में समर्थन रहेगा। ऐसे में यहां भी शांतिपूर्ण बंद करवाया जाएगा। समाज के सदस्यों को बंद के समर्थन में जिम्मेदारियां दी गई।बंद के दौरान मेडिकल, दूध व अन्य इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बंद पर प्रस्ताव लिया।ब्लाक मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार भी बंद रखे जाएंगे। व्यापार संगठनों से बंद के लिए संपर्क कर समर्थन हासिल किया जा रहा है। बैठक में सुरेंद्र तिर्की, सुमन कुजूर, संजीव टोप्पो, फादर याकूब, जोसेफ कुजूर, अपॉलिना, रजनी तिग्गा, क्रिश्चयंसिया बेक, पार्षद सुंदर लकड़ा, निरंजन, सिलसाय टोप्पो, अल्फोनस, तिवारी एक्का, हबील,साधराम मिंज समेत अन्य लोग उपस्थित थे।