Uncategorized

22 अगस्त को युक्तियुक्तकरण के निर्देशों के विरोध में ज्ञापन सौपेगा छ.ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा : शालेय शिक्षक संघ की वर्चुअल प्रांतीय बैठक में मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन में सभी शिक्षकों के सहभागिता हेतु की गई अपील

22 अगस्त को युक्तियुक्तकरण के निर्देशों के विरोध में ज्ञापन सौपेगा छ.ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा : शालेय शिक्षक संघ की वर्चुअल प्रांतीय बैठक में मोर्चा के चरणबद्ध आंदोलन में सभी शिक्षकों के सहभागिता हेतु की गई अपील

2008 सेटअप के प्रतिकूल शासकीय विद्यालयों व शिक्षकों को कम अथवा मर्ज करने से बच्चों की शिक्षा पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से SMC और पालकों को भी अवगत करायें शिक्षक : वीरेंद्र दुबे ने पूछा-युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देश निजी स्कूलों को लाभ पहुचाने के लिए बनाये हैं क्या..??

 

?उटपटांग नियम बनाकर,छग शासन की छवि खराब करने में लगे हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी, मुख्यमंत्री जी लें संज्ञान,छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा को बुलाकर करें चर्चा तो जरूर निकलेगा समाधान?

शालेय शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने वर्चुअल प्रांतीय बैठक कर युक्तियुक्तकरण के जारी अव्यवहारिक निर्देश व शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश स्तर पर बने छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संदर्भ में अपने पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षगणों को जानकारी देते हुए मोर्चा द्वारा सर्वसम्मति से लिये निर्णय 22 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन में सक्रिय भूमिका व सहभागिता निभाने हेतु प्रेरित किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने समवेत स्वर में युक्तियुक्तकरण व ऑनलाइन अवकाश के जारी निर्देशो की आलोचना किया तथा इन नियमो को शिक्षा, विद्यालय, विद्यार्थी व शिक्षकों के लिए हानिकारक बताते हुए पुरजोर विरोध किया। सभी ने मोर्चा में समन्वय स्थापित कर जारी चरणबद्ध आंदोलन में पूरे दम खम से सम्मलित रहने की बात कही।

 

प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने बैठक आहूत कर बैठक को सर्वप्रथम सम्बोधित करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी और संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया कि हमारा संगठन,मोर्चा बनने के पूर्व से ही युक्तियुक्तकरण के जारी निर्देशो से होने वाले नुकसानों ,समस्याओं और उसके समाधान हेतु सुझावो को लेकर शिक्षा सचिव और DPI संचालक से मिलकर अपनी बात रख चुका है तथा मुख्यमंत्री से मिलने हेतु समय मांगा गया था, अब यदि समय मिला तो मोर्चा पदाधिकारियों के साथ जाकर मोर्चा द्वारा निर्धारित मुद्दों को रखेंगे।

 

कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी ने मोर्चा में बने रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा अब 21 के जगह 22 अगस्त को ज्ञापन सौपेगा। शालेय शिक्षक संघ,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, नवीन शिक्षक संघ द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है जिसमें 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम का विरोध करने, ऑनलाइन उपस्थिति पर आपत्ति करने सहित मूल मांगो के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे,संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा है कि

 

1 – 22 अगस्त को सभी जिले में कलेक्टर व डीईओ को देंगे ज्ञापन

 

2 – 23 अगस्त से 28 अगस्त तक मंत्री, संसद व विधायक को देंगे ज्ञापन

 

3 – 2/3 सितम्बर को सचिव व डीपीआई को देंगे ज्ञापन

 

4 – 9 सितम्बर को सभी जिला मुख्यालय में विशाल धरना, प्रदर्शन किया जाएगा

 

5 – समयानुसार राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा।

 

शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,कैलाश रामटेके,,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत,द्वारिका भारद्वाज,सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।neeraj,harit,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!