ChhattisgarhUncategorized

विधायक कार्यालय पहुंची तीन सौ महिलाएं- साहब, … को हमारे यहां से हटा दीजिए, एसडी एम ने कहा करूंगी FIR…बताई ये वजह

विधायक कार्यालय पहुंची तीन सौ महिलाएं- साहब, … को हमारे यहां से हटा दीजिए, एसडी एम ने कहा करूंगी FIR…बताई ये वजहneeraadneeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव।CG ration shop: जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रेड़े के संचालक के खिलाफ गरीबों को वितरित किए जाने वाला शासकीय चावल गबन करने का मामला सामने आया है। 300 से अधिक ग्रामीणों ने गुरुवार को मामले की शिकायत विधायक कार्यालय से की। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान संचालक द्वारा 5 महीने से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है उसके द्वारा गांव के लोगों का राशन गबन कर लिया गया है। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है।300 से अधिक ग्रामीण महिलाएं किराए के वाहन से पत्थलगांव स्थित विधायक कार्यालय पहुंंचे। उन्होंने मौके पर उपस्थित निज सहायक को बताया कि गांव के शासकीय दुकान संचालक (CG ration shop) द्वारा हम गरीबों का पिछले 5 माह का राशन गबन कर लिया गया है। निज सहायक एवं कार्यालय पर उपस्थित विधायक के कार्यकर्ताओं ने तत्काल मौके पर पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान को बुलाकर हितग्राहियों को तत्काल राहत दिलाए जाने के हेतु पहल करने की बात कही ,,जिसके बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि सभी को राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करते हुए दोषी पाए जाने वाले लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएगी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!