समाधान शिविर में दिखा सुशासन का असर, सांसद राधेश्याम और जिप अध्यक्ष सालिक साय ग्रामीणों से हुए रूबरू

समाधान शिविर में दिखा सुशासन का असर, सांसद राधेश्याम और जिप अध्यक्ष सालिक साय ग्रामीणों से हुए रूबरू

जशपुर: ग्राम पंचायत चेटबा में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत तीसरे चरण का समाधान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना, छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करना और ग्रामीण विकास कार्यों में गति लाना था। साथ ही, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया।शिविर में लाभार्थियों को नवीन राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, नरेगा कार्य स्वीकृति आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कृषि बीज जैसे आवश्यक दस्तावेज एवं लाभ प्रदान किए गए। पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का विभागवार निराकरण किया गया, जिसे शिविर में सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद श्री राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हीरामती पैंकरा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री भूषण वैष्णव, मंडल महामंत्री आलोक सारथी, मंडल अध्यक्ष रवि यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुशासन अब ग्रामीण अंचलों तक पहुंच रहा है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।शिविर में बीडीसी सदस्य, कांसाबेल के सीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायतों के सरपंच-पंच, स्व-सहायता समूह की दीदियां और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *