अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, कांसाबेल में 11 लीटर महुआ शराब जब्त
जशपुर, 21 मई 2025 – आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री श्यामलाल धावडे के निर्देशों के तहत, कलेक्टर डॉ. रोहित व्यास एवं उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती महिमा पट्टावी के निर्देशन में वृत्त कांसाबेल, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) में कार्रवाई की गई।इस दौरान आरोपी विष्णु प्रसाद साहू, पिता एक राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी कांसाबेल, के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल कहार, आरक्षक जुगल पटेल, नगर सैनिक लोकेश पैकरा, मनजीत महेश्वरी एवं महिला सैनिक पूनम की सक्रिय भूमिका रही।गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही पत्थलगांव के केराकछार क्षेत्र में भी आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 15.5 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।